विंडीज के खिलाफ विदेश में 8 साल बाद टी-20 सीरीज जीत सकता है भारत, रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
भारत और वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच यह पांचवीं टी-20 सीरीज है। अब तक हुई 4 टी-20 सीरीज में से भारत ने 2 जीती हैं। वेस्टइंडीज की टीम भी 2 सीरीज जीतने में सफल रही है। हालांकि, भारतीय टीम विदेश में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 से टी-20 सीरीज नहीं जीती है।

भारत ने शनिवार रात 3 मैच की सीरीज के पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को अमेरिका के फ्लोरिडा में लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर 4 विकेट से हरा दिया। दूसरा मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया यदि दूसरा मैच जीत लेती है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेश में 8 साल बाद टी-20 सीरीज जीतने में सफल हो जाएगी। यह मैच भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के लिए भी खास है।
रोहित टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 104 छक्के लगा चुके हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। रोहित यदि दूसरे टी-20 में 2 छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं तो वे गेल को पीछे छोड़ देंगे। रोहित ने पहले मैच में 25 गेंद पर 24 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए थे। उनकी ऐसी फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे आज टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
भारत और वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच यह पांचवीं टी-20 सीरीज है। अब तक हुई 4 टी-20 सीरीज में से भारत ने 2 जीती हैं। वेस्टइंडीज की टीम भी 2 सीरीज जीतने में सफल रही है। हालांकि, भारतीय टीम विदेश में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 से टी-20 सीरीज नहीं जीती है। टीम इंडिया ने मेजबान टीम के खिलाफ विदेश में आखिरी सीरीज 4 जून 2011 को जीती थी। इसके बाद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेश में 2017 में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। उस सीरीज को मेजबान टीम जीतने में सफल रही थी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए अब तक कुल 12 टी-20 मुकाबले हुए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 6 में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज की टीम 5 मैच जीतने में सफल रही है। 27 अगस्त 2016 को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया भारत-वेस्टइंडीज का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम इंडिया ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चौथा टी-20 जीता था। उसे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी हार 9 जुलाई 2017 को किंग्सटन में हुए मैच में मिली थी। तब टीम इंडिया 9 विकेट से हार गई थी।
कब | कहां | कौन जीता | कितने मैच की सीरीज | जीत का अंतर |
2011 | विंडीज | भारत | 1 | 1-0 |
2016 | अमेरिका | विंडीज | 2 | 1-0 |
2017 | विंडीज | विंडीज | 1 | 1-0 |
2018 | भारत | भारत | 3 | 3-0 |
दोनों टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नरेन, जेसन मोहम्मद, कीमो पॉल, खैरी पियरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ओशाने थॉमस, एंथनी ब्रैम्बल (विकेटकीपर), जॉन कैंपेबल, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमायर, एविन लुईस।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।