IND vs WI 1st ODI Playing 11, Today’s Match IND vs WI 1st ODI Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई 2022 को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल मैदान पर होगी। सीरीज का दूसरा वनडे 24 जुलाई और आखिरी वनडे 27 जुलाई को खेला जाएगा। सभी एकदिवसीय मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाने हैं। भारतीय टीम को दौरे में 5 टी20 मैच की सीरीज भी खेलनी है।
टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई 2022 को त्रिनिदाद के तारौबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले मैच से होगी। टी20 सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाना है। सभी टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे। एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है।
पहले वनडे मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए। उनके खेलना संदिग्ध है। अगर वह जल्द चोट से नहीं उबरे तो पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की फिटनेस पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा है कि उन्हें थोड़ी तकलीफ है। हमें नहीं पता है कि वह पहले मुकाबले में खेलने के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं। रविंद्र जडेजा को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया है।
इससे पहले 21 जुलाई 2022 को केएल राहुल को कोरोना हो गया। हालांकि, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए थे। वह टी20 सीरीज के लिए चुने गए हैं। कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनका टी20 सीरीज में खेलना संदिग्ध है।
केएल राहुल का हाल में जर्मनी में हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यहां बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद राहुल के बारे में सूचना दी। केएल राहुल ने गुरुवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में ‘लेवल-3 कोच सर्टिफिकेशन कोर्स’ में हिस्सा लेने आए उम्मीदवारों को संबोधित किया था।
सौरव गांगुली ने यह भी सूचित किया कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए जाने वाली भारतीय महिला टीम की एक सदस्य भी कोविड-19 पॉजिटिव थीं। हालांकि, उन्होंने खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे का लाइव टेलिकॉस्ट डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध होगी। भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले एकदिवसीय मैच में शिखर धवन इशान किशन (Ishan Kishan) की जगह संजू सैमसन को मौका दे सकते हैं।
शिखर धवन शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर के तीसरे नंबर पर खेलने की उम्मीद है। सूर्यकुमार यादव 4, दीपक हुड्डा 5 और संजू सैमसन 6 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 138 मैच में 3526 रन बना चुके हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के कंधों पर रह सकती है, जबकि रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग संभालेंगे।
दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये है भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल, अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ।