India vs West Indies 1st ODI: भारतीय टीम में ऋषभ पंत को मिला मौका, वेस्टइंडीज की ओर से ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू
India vs West Indies 1st ODI: इंग्लैंड में आठ महीने से भी कम समय में विश्व कप शुरू हो जाएगा और भारत के पास अपने मध्यक्रम को व्यवस्थित करने के लिए केवल 18 मैच बचे हैं।

India vs West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच के जरिए भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे हैं। उन्हें दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने पदार्पण कैप दी। इसके साथ ही गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार वनडे मैच का आयोजन हो रहा है। इसका उद्घाटन पिछले साल अक्टूबर में हुआ था।
पिछले साल इस स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक टी-20 मैच खेला गया था। वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में ओशाने थॉमस और चंद्रपाल हेमराज वनडे प्रारूप में पदार्पण कर रहे हैं। हेमराज सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेंगे।
India vs West Indies 1st ODI Cricket Score: Full Scorecard,
टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, के खलील अहमद और युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल, चंद्रपाल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेर, मार्लन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, देवेंद्र बिशू, केमार रोच और ओशाने थॉमस।
Highlights
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली भी इस सीरीज के साथ वनडे में कमबैक कर रहे हैं। एशिया कप के वक्त उन्हें रेस्ट दिया गया था। खास बात है कि वह इस सीरीज के जरिए वनडे में अपने 10,000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। वनडे फॉर्मेट में अभी तक उनके नाम 9779 रन दर्ज हैं। 'दस हजारी' क्लब में शामिल होने के लिए उन्हें महज 221 रन चाहिए।
21 वर्षीय पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपने डेब्यू टेस्ट में सैकड़ा जमाया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी 92-92 रन बनाए थे।
टेस्ट में तूफानी पदार्पण करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के अब वनडे में भी पदार्पण की उम्मीद है। उन्हें रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इस साल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पंत को पहले वनडे मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि वह एक बल्लेबाज के रूप में टीम में खेलेंगे।
भारतीय टीम अगले साल होने वाले विश्व कप को लेकर अपना बैटिंग ऑर्डर मजबूत करने पर काम कर रही है। टीम के पास जो मैच बचे हैं, उनमें वेस्टइंडीज के साथ होने वाले मुकाबले भी शामिल हैं। ऐसे में भारतीय टीम इन मुकाबलों में अपने बैटिंग ऑर्डर में प्रयोग कर सकती है। बता दें कि इसमें नंबर चार पायदान सबले खास है, जिसमें अब तक कई बल्लेबाज आजमाए जा चुके हैं। पर कोई भी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका है।
किरोन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, मार्लन सैमुअल्स, शिमोन हेटमीर, सुनील एम्ब्रिस, शाई होप, फैबियन एलन, जेसन होल्डर (कैप्टन), केमर रोच, एशले नर्स और देवेंद्र बिशू।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडु, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स 1/HD और हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी HD पर देख सकते हैं। मैच को ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। आपके पास इसके लिए हॉटस्टार और जियो टीवी सरीखे विकल्प चुन सकते हैं।
पंत ने टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन की दो पारियां खेली थी। पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में लिया गया है। वह पहले वनडे के लिये चुनी गयी 12 खिलाड़ियों की टीम में शामिल हैं लेकिन उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का थोड़ा दबाव भी होगा।
इस श्रृंखला से कप्तान विराट कोहली भी सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी करेंगे। एशिया कप में उन्हें विश्राम दिया गया था। संभावना है कि कोहली मध्यक्रम में नया संयोजन आजमाने की कोशिश करेंगे और ऐसे में ऋषभ पंत को वनडे में पदार्पण का मौका मिल सकता है।
भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच आज से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर डेढ़ बजे के आसपास शुरू होगा।