INDIA vs SRI LANKA: भारत और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम (Team India) की घोषणा अब तक नहीं हुई है। लेकिन पहले ही स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने एक वीडियो जारी करते हुए कप्तान की घोषणा भी कर दी थी। स्टार स्पोर्टस (Star Sports) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान के रूप में दिखाया था। जिसके बाद इस वीडियो (Video) को डिलीट करना पड़ा। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ भारतीय टीम को 3 जनवरी से मुकाबला खेलना है।
स्टार स्पोर्ट्स को डिलीट करना पड़ा वीडियो (Star Sports had to delete the video)
स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसमें दिखाया गया कि हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ टीम का नेतृत्व करेंगे। लेकिन अभी तक टीम का कुछ पता नहीं है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स को यह वीडियो डिलीट करना पड़ा। क्योंकि जब तक टीम की घोषणा नहीं हो जाती है तब तक कप्तान किसको बनाया गया क्या पता। इसी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स को ट्वीट डिलीट करना पड़ा। जिसके बाद स्टार स्पोर्ट्स की अलोचना भी हो रही है।
हार्दिक पांड्या का कप्तान बनना लगभग तय (Hardik Pandya’s captaincy is almost certain)
केएल राहुल ने इस सीरीज के लिए पहले ही छुट्टी मांग ली थी। ऐसे में हार्दिक पंड्या को ही कप्तान बनाया जाएगा। रोहित शर्मा शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में ना खेलें। वहीं विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। ऐसे एक बार फिर से युवा टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करते नजर आएंगे।
पुरानी चयन समिति को की गई बर्खास्त (The old selection committee was dismissed)
दरअसल बीसीसीआई की पुरानी चयन समिति बर्खास्त हो जाने के बाद अभी तक नई चयन समिति का गठन नहीं किया गया है। इसी वजह से टीम की घोषणा होने में देरी हो रही है। हालांकि बीसीसीआई चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति के लिए चयन प्रकिया का सहारा लेगी। टी20 सीरीज के लिए टीम का सेलेक्शन पुरानी चयन समिति द्वारा ही किया जाना तय है। नई सेलेक्टशन कमेटी का इंटरव्यू 26 से 28 तक चलेगा। ऐसे में जल्द नई सेलेक्शन कमेटी का गठन होना संभव नहीं है।