India vs Sri Lanka, 2ND ODI Comment: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपनी सफलता का श्रेय विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) की सलाह को दिया। सिराज का मानना है कि केएल राहुल (KL Rahul) कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) की पिच (Pitch) और हालात (Conditions) को काफी अच्छी तरह से समझने में सफल रहे।
मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 3-3 विकेट चटकाए। यही वजह रही कि श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर 39.4 ओवर में 215 रन पर ढेर हो गई। मोहम्मद सिराज ने पारी के ब्रेक के दौरान कहा कि केएल राहुल ने महसूस किया कि पहले ओवर के बाद ही गेंद ने मूव करना बंद कर दिया है।
सिराज (Siraj) ने बताया कि इसके बाद श्रीलंका (Sri Lanka) के अनुभवी बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ नई रणनीति अपनाई गई। यह रणनीति थी हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने की थी। हार्ड लेथ, गुड लेंथ और शॉर्ट गेंद के बीच की लेंथ है, जिस पर रन बनाना आसान नहीं होता। सिराज ने 5.4 ओवर में 30 रन देकर श्रीलंका (Sri Lanka) के 3 बल्लेबाजों के विकेट झटके।
बहुत ज्यादा स्विंग (Swing) नहीं हो रही थी गेंद: सिराज (Siraj)
मोहम्मद सिराज ने बताया, ‘गेंद काफी तेजी से नहीं आ रही थी और बहुत ज्यादा स्विंग भी नहीं हो रही थी। इसलिए योजना थी कि स्टंप पर गेंद की जाए और एक छोर से दबाव बनाया जाए, इस उम्मीद में कि विकेट मिलेंगी और अन्य गेंदबाजों की मदद होगी।’
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने ध्वस्त किया श्रीलंका (Sri Lanka) का मध्यक्रम (Middle Order)
टीम इंडिया की यह योजना काम कर गई और सिराज ने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (20) को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। सिराज के बनाए दबाव का फायदा उठाकर कुलदीप यादव ने भी विरोधी टीम के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया।
सिराज ने कहा, ‘केएल राहुल ने मुझसे कहा कि एक ओवर के बाद गेंद ने स्विंग होना बंद कर दिया है, इसलिए मैंने हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी की। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था, लेकिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए मध्यक्रम को ध्वस्त किया।’
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा कि आउटफील्ड बेहद तेज होने के कारण बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते है, बशर्ते वे गेंद को उसकी मेरिट के आधार पर खेलें। सिराज ने कहा, ‘आउटफील्ड काफी तेज है इसलिए बल्लेबाजों के लिए संदेश है कि गेंद को देखो और खेलो।’