India vs Sri Lanka, 2nd ODI Match Highlights: कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार फील्डिंग का मुजाहिरा पेश किया। अक्षर पटेल ने उमरान मलिक (Umran Malik) की गेंद पर सुपरमैन (Superman) स्टाइल में कैच लपक लिया। अक्षर पटेल ने 34वें ओवर की छठी गेंद पर यह कारनामा किया। श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान उमरान मलिक 34वां ओवर लेकर आए।
उमरान (Umran Malik) की पहली ही गेंद पर चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने चौका जड़ दिया। उमरान की अगली गेंद नोबॉल रही। चामिका करुणारत्ने ने फ्री हिट (Free Hit) का फायदा उठाया और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया। हालांकि, इसके बाद अगली तीन गेंदों पर चामिका करुणारत्ने (ChamikaKarunaratne) एक भी रन नहीं ले पाए।
आखिरी गेंद पर ‘रफ्तार के सौदागर’ यानी उमरान मलिक (Umran Malik) ने अक्षर पटेल की शानदार फील्डिंग की मदद से चामिका करुणारत्ने को पवेलियन की राह दिखा दी। उमरान की यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल थी। चामिका करुणारत्ने ने बैकफुट से पंच लगाने की कोशिश की।
गेंद की रफ्तार के कारण मात खा गए चामिका करुणारत्ने
हालांकि, बॉल की स्पीड बहुत होने के कारण चामिका करुणारत्ने अपने शॉट पर नियंत्रण नहीं रख पाए। गेंद उनके बल्ले के बाहरी हिस्से पर लगी और बैकवर्ड पॉइंट पर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने बाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया। चामिका करुणारत्ने 17 रन बनाकर आउट हुए। नीचे वीडियो में आप भी अक्षर पटेल की चपल फील्डिंग का नमूना देख सकते हैं।
भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowlers) के आगे 215 रन पर ढेर हो गई श्रीलंकाई टीम
भारत और श्रीलंका के बीच मैच की बात करें तो कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की मदद से मेजबान ने मेहमान टीम को 39.4 ओवर में 215 रन पर ढेर कर दिया। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए। सिराज ने 5.4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। उमरान मलिक ने 7 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट झटके। अक्षर पटेल भी 5 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे।
श्रीलंकाई (Sri Lankan) डेब्यू मैन (Debutant) नुवानिदु फर्नांडो (Nuwanidu Fernando) ने ठोका पचासा (Fifty)
श्रीलंका की ओर से डेब्यू मैन नुवानिदु फर्नांडो हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 6 चौके की मदद 63 गेंद में 50 रन बनाए। नुवानिदु के अलावा विकेटकीपर कुसल मेंडिस 34, दुनिथ वेललेज 32, वानिंदु हसरंगा 21, ओपनर अविष्का फर्नांडो 20, कसुन रजिता 17 और चरित असलंका 15 रन बनाकर आउट हुए।
कहना गलत नहीं होगा कि दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। खास यह है कि ईडन गार्डंस को बल्लेबाजी के मुफीद मैदान माना जाता है लेकिन 12 जनवरी 2023 को गेंदबाजों का बोलबाला रहा।