Two Sri Lankan Players Injured While Stopping Virat Kohli’s Shot: भारत (India) के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) को तब तगड़ा झटका लगा, जब फील्डिंग (Fielding) के दौरान उसके दो खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) भारतीय पारी का 43वां ओवर लेकर आए।
चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) की पांचवीं गेंद पटकी हुई बैक ऑफ लेंथ स्लोअर बॉल थी। हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले ही गेंद को पढ़ लिया और डीप स्क्वायर (Deep Square) और मिडविकेट (Mid-Wicket) के बीच गैप में तेज शॉट लगाया। विराट कोहली के शॉट रोकने के लिए डीप मिडविकेट से अशेन बंडारा और डीप स्क्वायर लेग (Deep Square Leg) से जैफ्री वैंडरसे ने दौड़ लगाई, लेकिन गेंद रोकने के चक्कर में दोनों बाउंड्री के पास ही भिड़ गए और जमीन पर गिर पड़े।
जैफ्री वांडरसे (Jeffrey Vandersay) के पेट में लगा अशेन बंडारा (Ashen Bandara) का घुटना
अशेन बंडारा (Ashen Bandara) और जैफ्री वैंडरसे (Jeffrey Vandersay) स्लाइड करते हुए एक दूसरे से भिड़ गए थे। जैफ्री वेंडरसे ने तो एक बार खड़े होने की कोशिश की, लेकिन बंडारा तो उठ भी नहीं पाए। दोनों को भिड़ते तुरंत ही फिजियो मैदान पर आए। हालांकि, बाद में वैंडरसे ने भी चलने में असमर्थता जताई। दोनों को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। रिप्ले में दिखा कि अशेन बंडारा का घुटना जैफ्री वांडरसे के पेट में लग गया था। पूरी श्रीलंकाई टीम सीमा रेखा पर यह देखने के लिए मौजूद थी कि वे ठीक हैं या नहीं। नीचे GIF में आप भी श्रीलंकाई क्षेत्ररक्षकों को आपस में भिड़ते हुए देख सकते हैं।
Watch Video
श्रीलंकाई खिलाड़ियों (Sri Lankan Players) की चोट को लेकर भारतीय खेमा भी चिंतित
श्रीलंकाई खिलाड़ियों की चोट को लेकर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और अन्य कोचिंग स्टाफ समेत भारतीय खेमे में भी चिंता थी। भारतीय कैंप के मेडिकल स्टाफ को भी श्रीलंकाई खिलाड़ियों की मदद और सहायता करते देखा गया। वांडरसे को भी स्ट्रेचर पर ही मैदान से बाहर ले जाया गया। बंडारा की गर्दन पर ब्रेस बंधा हुआ था, लेकिन वह बेहोश नहीं थे। चोटिल क्षेत्ररक्षकों के विकल्प के रूप में दुनिथ वेललेज और धनंजया डिसिल्वा को बुलाया गया था।