India vs South Africa T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज में कौन बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा इस पर सबकी निगाहें टिकी रहने वाली है, लेकिन भारत-साउथ अफ्रीका टी20 मुकाबले में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इसके बारे में हम आपको बताते हैं। कमाल की बात ये है कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी है और रोहित शर्मा व विराट कोहली जैसे प्लेयर्स उनसे पीछे हैं।

डेविड मिलर के नाम है सबसे ज्यादा रन

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की बात करें तो इसमें पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के तूफानी बैटर डेविड मिलर हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ खेले 25 मैचों की 22 पारियों में 524 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 18 मैचों की 17 पारियों में एक शतक और 2 अर्धशतक के साथ 429 रन बनाए थे।

IND vs SA: अभिषेक-गिल ओपनर, अर्शदीप सिंह आउट; पहले टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव लिस्ट में चौथे स्थान पर

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 14 मैचों की 13 पारियों में 3 अर्धशतक के साथ 394 रन बनाए थे जबकि सूर्यकुमार यादव 11 मैचों की 10 पारियों में 372 रन बनाकर चौथे स्थान पर मौजूद हैं। सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट में पांचवें नंबर पर क्विंटन डिकॉक हैं जिन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में 351 रन बनाए हैं।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी रद्द, भारतीय महिला क्रिकेटर ने कहा- मामला यहीं खत्म

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर्स

डेविड मिलर- 524 रन
रोहित शर्मा- 429 रन
विराट कोहली- 394 रन
सूर्यकुमार यादव- 372 रन
क्विंटन डिकॉक- 351 रन