Virat Kohli and Sohail Khan Controversy: पाकिस्तानी क्रिकेटर सोहेल खान (Sohail Khan) विराट कोहली पर विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए सोहेल खान (Sohail Khan)ने खुलासा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2015 विश्व कप मैच (2015 World Cup) के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli)को स्लेज किया था।
सोहेल खान (Sohail Khan) ने विराट कोहली को बेटा बताते हुए कहा था कि टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर जब अंडर-19 के क्रिकेटर थे तब वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते थे। सोहेल खान (Sohail Khan) का यह दावा झूठा है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू साल 2008 में किया था। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी साल 2008 में ही डेब्यू किया था।
सोहेल खान ने क्यों किया ऐसा?
सोहेल खान (Sohail Khan) यह वीडियो सामने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। यह सवाल है कि क्या सोहेल खान (Sohail Khan)ने लोकप्रियता और यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए विराट कोहली को लेकर यह बयान दिया? क्योंकि पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज का करियर केवल 27 मैचों का रहा। उन्होंने 9 टेस्ट, 13 वनडे और 5 टी20 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। यह वाक्या साल 2015 का है। तब विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया (Team India) का टेस्ट कप्तान बनाया जा चुका था।
सोहेल खान ने 27 मैच में लिए 51 विकेट
सोहेल खान (Sohail Khan) ने फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। यह वही सीरीज थी जब मेहमान टीम पर आतंकवादियों ने हमला किया था। सोहेल का वनडे और टी20 डेब्यू 2008 में हुआ था। वह कभी भी पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का स्थायी हिस्सा नहीं रहे। 27 मैच के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 51 विकेट लिए।