Pakistan Threaten up on from Asia Cup: पाकिस्तान के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) बोले कि अगर पाकिस्तान (Pakistan) से एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी छीनी गई तो टीम टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी। बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने अक्टूबर में कहा था कि भारत (India) अगले साल एशिया कप (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएगा और टूर्नामेंट तटस्थ स्थान (Neutral Venue) पर आयोजित किया जाएगा। शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष भी हैं।
पाकिस्तान से मेजबानी छीनी तो टीम टूर्नामेंट से हट जाएंगी (If hosting is snatched from Pakistan, then team will withdraw from the tournament)
अब पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक बार फिर बयान दिया है। रावलपिंडी में पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के टेस्ट मैच से इतर रमीज राजा ने कहा, “ऐसा नहीं है कि हमारे पास मेजबानी के अधिकार नहीं हैं और हम इसकी मेजबानी के लिए अनुरोध कर रहे हैं। हमने निष्पक्ष रूप से अधिकार हासिल किए हैं। भारत नहीं आएगा तो न आए। अगर एशिया कप पाकिस्तान से छीन लिया जाता है, तो हम टूर्नामेंट से हट जाएंगे। अगर एशिया कप से मेजबानी छीन ली जाती है तो टूर्नामेंट से हट जाएंगे। रमीज राजा कह चुके हैं कि अगर एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर कर दिया जाता है तो वह अगले साल विश्व कप से बाहर भी हो सकते हैं।
राजनीतिक संबंधों के कारण क्रिकेट बंद है (Cricket is closed due to political Issues)
भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंधों के कारण दोनों देशों में क्रिकेट बंद है। दोनों देशों की टीम केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में आमने-सामने होती है। भारत ने पिछली बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। वहीं पाकिस्तान आखिरी बार 2016 के टी20 विश्व कप के लिए भारत आया था। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेला जाता है।
इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले गए। दो मुकाबले एशिया कप में खेले गए और एक मुकाबले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए। जिसमें भारतीय टीम को 2 में जीत मिली। वहीं पाकिस्तान की टीम ने एक मुकाबले में जीत हासिल की।