India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज बासित अली (Basit Ali) को उनके सीनियर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), अजय जडेजा (Ajay Jadeja) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) समेत भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) को स्लेज करने का आदेश देते थे। हालांकि, टीम के उन्हीं वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बासित अली (Basit Ali) को मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को स्लेजिंग नहीं करने की सख्त हिदायत दी थी।
बासित अली ने अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर मोहम्मद अजहरुद्दीन से बातचीत के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) के राज उजागर किए। बासित अली ने कहा, ‘भारत के हर मैच से पहले, मुझे भारतीय खिलाड़ियों को स्लेज करने की जिम्मेदारी दी गई थी। मुझे सचिन तेंदुलकर, अजय जडेजा, नवजोत सिंह सिद्धू, विनोद कांबली को परेशान करने के लिए कहा गया था।’
अजहर भाई को स्लेज नहीं करने की थी सख्त हिदायत: बासित अली
बासित अली ने कहा, ‘ हालांकि, जिस क्षण अजहर भाई का नाम आता था, पूरी टीम ने एकमत से कहा था कि अजहर भाई को परेशान नहीं किया जाएगा। हमारे ड्रेसिंग रूम में, हमारे मन में अजहर भाई के लिए जो सम्मान हुआ करता था, उसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।’
19 टेस्ट और 50 एकदिवसीय मैचों का अनुभव रखने वाले बासिल अली ने कहा, ‘चाहे वह वसीम अकरम भाई, सलीम मलिक, राशिद लतीफ, इंजमाम-उल-हक और वकार यूनुस हों, वे अजहर भाई को स्लेज करने की हिम्मत नहीं की। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी ने कभी अजहर भाई का अपमान किया है।’
सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के लिए अजहर ने कुर्बानी दी: बासित अली
बासित अली ने यह भी बताया कि कैसे अजहर ने खिलाड़ियों को बनाया और सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की पसंद के लिए अपनी जगह कुर्बान कर दी। बासित ने कहा, ‘अजहर भाई नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे और जब सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी सामने आए तो उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी शुरू की और युवाओं को अपना स्थान दिया।’
सचिन तेंदुलकर ने अजहर से किया था ओपनिंग में भेजने का अनुरोध
बातचीत के दौरान अजहर ने भी उस घटना को याद किया जिसमें सचिन तेंदुलकर उनके पास आए और उनसे अनुरोध किया कि वह वनडे में ओपनिंग करना चाहते हैं। अजहरुद्दीन ने कहा, ‘अपने पहले 69 एकदिवसीय मैचों के दौरान सचिन ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की। तब उन्हें कभी भी इतने मौके नहीं मिले। उन्होंने मुझसे ओपनिंग को लेकर पूछा और मैं ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को ना नहीं कह सकता था।’
अजहरुद्दीन ने स्टीव स्मिथ को बताया मौजूदा पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
विराट कोहली (Virat Kohil), स्टीव स्मिथ (Steve Smith), केन विलियमसन (Kane Williamson), जो रूट (Joe Root) और बाबर आजम (Babar Azam) में से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है, इस पर चल रही बहस के बारे में पूछे जाने पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान ने जवाब दिया, ‘स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वह आपको आउट करने का 100 फीसदी मौका देता है। उनकी खेलने की शैली भी काफी आक्रामक है, उनकी यही क्वालिटी मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।’ सर्वकालिक महान बल्लेबाजों की बहस पर अजहर ने कहा, ‘जब मैं बड़ा हो रहा था तो मैं ग्रेग चैपल का गुणगान करता था, लेकिन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से बेहतर कोई बल्लेबाज नहीं था।’