पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पूर्व कप्तान सईद अनवर भारत के खिलाफ आम लोगों में नफरत फैला रहा है। उसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। ट्विटर पर @pakistan_untold हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो में सईद अनवर ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जहर उगला है। सईद अनवर ने एक मजलिस में पीएम मोदी को शैतान तक कह दिया। उसने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार अजान के लिए अपना भाषण रोकते हैं। नीचे आप सईद अनवर को पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आग उगलते सुन और देख सकते हैं।
14 साल चला सईद अनवर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
सईद अनवर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 1989 से 2003 तक रहा। इस दौरान अनवर ने 55 टेस्ट में 45.52 के औसत से 4052 रन बनाए। इसमें 11 शतक भी शामिल थे। सईद अनवर ने इसके अलावा 247 वनडे भी खेले। इसमें 39.21 के औसत से 8824 रन बनाए थे। इसमें 20 शतक भी शामिल थे। सईद अनवर का टेस्ट में उच्चतम स्कोर नाबाद 188 और वनडे में 194 रन था।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की 18 मुकाबलों में संभाली कमान
सईद अनवर ने टेस्ट में 1996 से 2000 के बीच 7 मैच में पाकिस्तान टीम की कमान संभाली। इसमें से पाकिस्तान सिर्फ एक में जीत हासिल कर पाया। वहीं एकदिवसीय फॉर्मेट में उन्होंने 11 मैच में टीम की अगुआई की। इसमें पाकिस्तान को 5 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा था।
मैच के खेलने के दौरान मिली थी बेटी के निधन की सूचना
सईद अनवर ने 1996 में अपनी कजिन लुबना अनवर से निकाह किया था। साल 1997 में लुबना ने बेटी बिस्माह को जन्म दिया। हालांकि, महज 3.5 साल की उम्र में ही बिस्माह का इंतकाल हो गया था। बिस्माह का जब निधन हुआ था, तब सईद अनवर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहा था।
2003 विश्व कप के नतीजे को लेकर किया था यह ऐलान
वसीम अकरम ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा था, जब हम दक्षिण अफ्रीका में 2003 विश्व कप खेलने गए थे तब वकार यूनुस टीम के कप्तान थे। सईद अनवर तबलीगी हो गए थे और उन्होंने माइक पर ऐलान किया था कि इस बार पाकिस्तान विश्व कप जीतेगा, अल्लाह मदद के लिए फरिश्ते भेजेगा। हालांकि, उस विश्व कप में पाकिस्तान सिर्फ नामीबिया और नीदरलैंड के खिलाफ ही जीत हासिल कर पाया था। पाकिस्तान पूल ए में 5वें नंबर पर रहा था और दूसरे चरण के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहा था।