scorecardresearch

Asia Cup 2023 के आयोजन का हल होगा मसला! IPL फाइनल देखने आएंगे 3 पड़ोसी देशों के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष

एशिया कप के आयोजन को गतिरोध इस सप्ताह के अंत में खत्म हो सकता है। बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट के बोर्ड अध्यक्ष अहमदाबाद में आईपीएल 2023 के फाइनल के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात करेंगे और इस हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट के भविष्य पर चर्चा करेंगे।

Asian Cricket Council | Najam Sethi | Jay Shah
Najam Sethi vs Jay Shah: जय शाह और नजम सेठी। (फाइल फोटो)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच देखने बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष आएंगे। इस दौरान एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के आयोजन पर फैसला लिया जाएगा। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने दी है। एशिया कप के आयोजन को लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)के बीच ठनी हुई है।

इस बीच जय शाह ने इसे लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई के दिए बयान में कहा, “अभी तक एशिया कप की मेजबानी के संबंध में निर्णय को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हम आईपीएल में व्यस्त हैं, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट (SLC), बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष पद पर काबिज लोग आईपीएल फाइनल देखने आ रहे हैं। हम चर्चा करेंगे और उचित समय पर अंतिम निर्णय लेंगे।”

‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव

इस साल एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम केंद्र सरकार की अनुमति के बिना पड़ोसी देश की यात्रा नहीं कर सकती। पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव दिया था, जिसमें उनके देश में चार मैचों के आयोजन का प्रस्ताव था।एसीसी सूत्रों से यह पता चला है कि सेठी का प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल कि श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान शुरुआत 4 मैच पाकिस्तान में खेलते हैं। भारत अपने सभी खेल तटस्थ स्थानों पर खेलता।

एसीसी ने कोई औपचारिक बयान नहीं दिया

हालांकि, एसीसी ने कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। भारत-पाकिस्तान के दो मैच श्रीलंका में भी हो सकते है, लेकिन पीसीबी उन्हें दुबई में करना चाहता है। पीटीआई को एसीसी के सूत्र ने बताया, ” एसीसी प्रमुख जय शाह एक कार्यकारी निकाय की बैठक बुलाएंगे, जहां औपचारिक घोषणा की जाएगी। पीसीबी को भारत के साथ तटस्थ स्थल पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है। वह दुबई में मैचों का आयोजन चाहता। हालांकि, उसे श्रीलंका या किसी अन्य देश में भी खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।”

विश्व कप को लेकर क्या बोल रहा पीसीबी

पीसीबी का यह भी कहना है कि वह भारत में विश्व कप खेलने सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही आएगा। माना जा रहा है कि बीसीसीआई औरआईसीसी या मेजबान ब्रॉडकास्टर भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच के बांग्लादेश में आयोजन से सहमत होंगे। इस साल एशिया कप के लिए विंडो 1-17 सितंबर के बीच है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-05-2023 at 13:31 IST
अपडेट