India vs New Zealand 2nd T20I Weather And Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टी20 लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 29 जनवरी 2023 की शाम 7 बजे से खेला जाना है। टॉस का समय शाम 6:30 बजे का है। इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले कई दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो चुकी है।
ऐसे में जेहन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि कहीं लखनऊ में बारिश मैच में खलल तो नहीं डालेगी? साल 2022 में 29 जनवरी को लखनऊ का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। मौसम की विभाग की मानें तो इस बार भी मैच के तापमान ठंडा रहने की उम्मीद है।
लखनऊ में 26 जनवरी 2023 को हुई थी बारिश
शाम के समय लखनऊ का तापमान 13 डिग्री रह सकता है। उत्तर-उत्तरपूर्व से 7 से 17 किमी प्रति घंट की रफ्तार हवा चल सकती है, जबकि 65% नमी और ड्यू पॉइंट 10 रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना से इंकार किया है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहने की बात कही है। लखनऊ में 26 जनवरी को पूरे दिन बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश हुई थी। ऐसे में 29 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यूपी के दो दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 29 जनवरी 2023 को आकाश में बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में हल्की बारिश होगी या गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। IMD ने उत्तर प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।
लखनऊ में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के सिर ही सजा है जीत का सेहरा
रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेल गए पहले टी20 मैच के दौरान पिच पर मिलने वाले टर्न को देखकर दोनों टीमों के कप्तान हैरान थे। हालांकि, लखनऊ में चीजें अलग हो सकती हैं। इकाना स्टेडियम में अब तक आयोजित सभी पांच टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में ओस के खतरे के बावजूद पहले टी20 इंटरनेशनल में 176 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया।
टॉस जीतने वाली टीम चुन सकती है बल्लेबाजी
ऐसे में मैच में टॉस की अहम भूमिका रहने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम मौसम को देखते हुए बल्लेबाजी करना चाहेगी। संभव है दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करें। पिछली बार इस मैदान पर लगभग 11 महीने पहले टी20 मैच खेला गया था। उस मैच में भारत ने 20 ओवर में 199/2 का स्कोर बनाया था।
उस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 44, इशान किशन ने 89 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रन की पारी खेली थी। श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई थी। वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर खेले गए खेले गए पांच टी20 इंटरनेशनल मैच में से 4 में हिस्सा लिया है, जबकि भारत ने केवल दो ही खेले हैं।
Star Sports पर देख सकते हैं मैच का लाइव टेलिकॉस्ट
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलिकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ HotStar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। दूरदर्शन पर भी मैच का लाइव टेलिकॉस्ट का आनंद उठाया जा सकता है।