Suryakumar Yadav Calls Yuzvendra Chahal his Batting Coach: टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस वक्त दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। लखनऊ में बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर मिस्टर 360 डिग्री का अलग अंदाज देखने को मिला। टी20 क्रिकेट में अबतक 3 शतक जमा चुके सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का रविवार को एकदम विपरीत अंदाज देखने को मिला। उन्होंने 31 गेंद पर 26 रन बनाए और केवल 1 चौका लगाया।
मैच के बाद चहल टीवी पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ मजेदार इंटरव्यू किया। इसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को अपना बैटिंग कोच बताया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका वीडियो शेयर किया है।
युजवेंद्र चहल मेरे बैटिंग कोच हैं
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)ने कहा, “मैंने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की सलाह मानी जो उन्होंने मुझे पिछली सीरीज में दी थी। मैं उनसे और सीखना चाहता हूं, वह मेरे बल्लेबाजी कोच हैं।” इससे पहले श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार प्रदर्शन किया था तब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने उनका इंटरव्यू लिया था। इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि वह सूर्या का बैटिंग कोच हैं।
स्काई का अलग अंदाज देखने को मिला
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, “स्काई (SKY) का आज का एक अलग अंदाज देखने को मिला। जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो स्थिति से सामंजस्य बिठाना बहुत महत्वपूर्ण था। वाशी (Washington Sundar) के रन आउट होने के बाद मैच को अंत तक ले जाना महत्वपूर्ण था। वह यह मेरी गलती से रन आउट हुए। वहां रन नहीं था, मैंने गेंद को नहीं देखा। यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था। हमने नहीं सोचा था कि दूसरी पारी में इस तरह का टर्न देखने को मिलेगा, लेकिन इससे सामंजस्य बिठाना जरूरी है। हमें आखिरी ओवर में बस एक हिट की जरूरत थी और हमें संयम बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण था। विजयी रन बनाने से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आए और मुझसे कहा कि ‘तुम इस गेंद पर फिनिश कर दोगे’ और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। “