India beat New Zealand in 3rd T20: टीम इंडिया (Team India) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में न्यूजीलैंड (New Zeakand) को तीसरे टी20 में 168 से रौंद दिया। शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इसके बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। फिर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दमपर न्यूजीलैंड (New Zealand) को 66 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने 10 रिकॉर्ड बनाए।
आइए नजर डालते हैं उन 10 रिकॉर्ड्स पर
- शुभमन गिल (Shubhman Gill) 23 साल और 146 दिन की उम्र मेें टी20 में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले सुरेश रैना के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 23 साल और 156 दिनों में ऐसा किया था। विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के अहमद शहजाद (Ahmed Shezad) के नाम है, जिन्होंने 22 साल और 127 दिन की उम्र में अपना पहला टी20 शतक जड़ा था।
- शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ नाबाद 126 रन की पारी खेली और टी20 में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया। पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था। पिछले साल एशिया कप (Asia Cup) में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 122 रन की पारी खेली थी।
- शुभमन गिल (Shubhman Gill) का नाबाद 126 रन की पारी टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज रिचर्ड लेवी के नाम था। उन्होंने साल 2012 में 117 रन बनाए थे।
- शुभमन गिल (Shubhman Gill) सभी प्रारूपों में शतक पूरा करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने। वह सुरेश रैना (Suresh Raina), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के बाद ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय हैं।
- भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर सीरीज जीत ली। रन के हिसाब से टी20 में दूसरी और भारत की सबसे बड़ी जीत है।
- भारत ने न्यूजीलैंड को 66 रन पर आउट कर दिया। भारत ने इससे कम स्कोर पर किसी टीम को आउट नहीं किया।
- टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का 234/4 का सर्वोच्च स्कोर था।
- भारत ने घर में लगातार 13वीं टी20 सीरीज में अपने अपराजित रहा। उनमें से 11 में उसने जीत हासिल की है।
- भारत के तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी 10 विकेट चटकाए। यह दूसरा अवसर था, जहां भारत के तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट लिए। भारत में ऐसा पहली बार हुआ।
- यह भी पहली बार था जब किसी टी20 मैच में न्यूजीलैंड के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए।