India vs New Zealand, 3rd ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 72 गेंद में अपना चौथा एकदिवसीय शतक पूरा किया। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इस सीरीज में 360 रन बनाए और विराट कोहली (Virat Kohli) का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि, वह सिर्फ एक रन से बाबर आजम (Babar Azam) का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। यही नहीं, इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी एक कीर्तिमान छुआ।
शुभमन गिल तीन मैच की द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय (Indian) बन गए हैं। पिछला रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। विराट कोहली ने 2023 में ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 283 रन बनाए थे। इससे पहले भी विराट कोहली के नाम यह रिकॉर्ड था। विराट कोहली ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में 263 रन बनाए थे।
3 मैच की द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 360 रन: बाबर आजम (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज 2016
- 360 रन: शुभमन गिल (भारत) बनाम न्यूजीलैंड 2023
- 349 रन: इमरुल कायेस (बांग्लादेश) बनाम जिम्बाब्वे 2018
- 342 रन: क्विंटन डीकॉक (दक्षिण अफ्रीका) बनाम भारत 2013
- 330 रन: मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड 2013
शुभमन गिल ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का भी रिकॉर्ड तोड़ा। शुभमन गिल सबसे कम पारियों में 4 वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। शुभमन गिल ने 21वीं पारी में अपना चौथा वनडे शतक पूरा किया। शुभमन गिल से पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था। शिखर धवन ने 24वीं पारी में अपना चौथा एकदिवसीय (One Day International) शतक पूरा किया था।
चार एकदिवसीय शतकों के लिए सबसे कम अंतरराष्ट्रीय पारियां
- 09 पारी: इमाम-उल-हक
- 16 पारी: क्विंटन डी कॉक
- 18 पारी: डेनिस एमिस
- 21 पारी: शुभमन गिल
- 22 पारी: शिमरोन हेटमायर
साढ़े तीन साल में भारत की ओर से हुईं दस 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप
आईसीसी 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से भारत (India) की ओर से 10वीं बार 100 या उससे ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी (Opening Partnership) की गई। भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2019 (15 जुलाई 2019 से अब तक) के बाद से सबसे ज्यादा 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप करने के मामले में शीर्ष पर है। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (7) और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज (6) है। इस दौरान भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों 6-6 बार 100 या उससे ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी का हिस्सा बने। इस तरह रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप करने के मामले में कीर्तिमान छुआ।