India vs New Zealand, 3RD T20I MATCH: भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक फरवरी 2023 को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इतिहास रचा। गिल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बने। शुभमन गिल (Shubman Gill) से पहले सुरेश रैना (Suresh Raina), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
यही नहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) टी20 इंटरनेशनल मैच (T20 International Match) की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी बन गए हैं। शुभमन गिल ने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 8 सितंबर 2022 को अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल नाबाद 122 रन की पारी खेली थी।
इस मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 118 रन की पारी खेली थी। शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 63 गेंद में 126 रन बनाकर नाबाद रहे।
शुभमन गिल ने 54 गेंद में अपना शतक पूरा किया। शुभमन गिल ने 35 गेंद में अपनी पहली फिफ्टी पूरी की थी, जबकि दूसरे अर्धशतक के लिए महज 19 गेंदें खेलीं। शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 इंटरनेशनल मैच में उच्चतम स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर बने।
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 208 रन की पारी खेली थी। शुभमन गिल तब वनडे इंटरनेशनल में में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे। अब वह टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
शुभमन गिल T20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 8वें भारतीय
शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 8वें भारतीय (पुरुष और महिला) क्रिकेटर हैं। शुभमन गिल से पहले सुरेश रैना (एक शतक), रोहित शर्मा (4 शतक), केएल राहुल (2 शतक), दीपक हुड्डा (एक शतक), विराट कोहली (एक शतक), सूर्यकुमार यादव (3 शतक) और हरमनप्रीत कौर (एक शतक) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 235 रन का लक्ष्य
शुभमन गिल के शानदार शतक की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद में 44, सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंद में 24 और हार्दिक पंड्या ने 17 गेंद में 30 रन की पारियां खेलीं।