India vs New Zealand, 3rd ODI, Holkar Cricket Stadium, Indore, Cricket Stats: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी एकदिवसीय मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया (Team India) ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 90 रन से हराया। इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक लगाए। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने शतकीय पारी खेली।
वनडे क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में यह सिर्फ 5वां मौका रहा, जबकि मैच में 3 ओपनर्स (Openers) ने शतक लगाए हों। यही नहीं, इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। तीसरे वनडे में ऐसे ही और भी बहुत से रिकॉर्ड बनें। नीचे एक नजर इंदौर वनडे में बने क्रिकेट रिकॉर्ड्स पर।
इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 24 जनवरी 2023 को बने ये रिकॉर्ड्स
- भारत ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2009 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 392 रन बनाए थे। 385 रन का स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टीम की ओर से बनाया तीसरा सर्वाधिक स्कोर भी है।
- तीसरे एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी हुई। वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था। गंभीर और सहवाग ने 2009 में हैमिल्टन में नाबाद 201 रन की साझेदारी की थी।
- इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी 2023 को भारतीय टीम की ओर से 19 छक्के लगाए गए। इसके साथ भारत ने पुरुष एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने के अपने रिकॉर्ड की ही बराबरी की। भारतीय टीम 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 छक्के लगाए थे। उसमें रोहित शर्मा ने ही अकेले 16 छक्के लगाए थे।
- रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने प्रति ओवर 8.10 के औसत से पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की। पुरुष एकदिवसीय में 200 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के दौरान यह चौथा सर्वाधिक रन रेट है। यही नहीं, यह पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा रन की ओपनिंग पार्टनरशिप में सर्वाधिक रन रेट का रिकॉर्ड बन गया है।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में 200 रन पूरे किए। इससे पहले एकदिवसीय मुकाबलों में भारत ने सिर्फ एक मौके पर इससे कम ओवर में 200 रन पूरे किए थे। भारतीय टीम ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही हैमिल्टन में खेले गए वनडे मैच में ऐसा किया था।
- टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में 31 से 40 ओवर्स के बीच सिर्फ 55 रन बनाए। तीसरे वनडे में किसी भी 10 ओवर के दौरान यह टीम इंडिया का न्यूनतम स्कोर रहा। इस दौरान भारत की ओर से सिर्फ 5 बाउंड्री लगीं और उसने 3 विकेट भी गंवाए। वहीं, भारत ने अन्य चार 10-10 ओवर की अवधि में 75 से ज्यादा रन बनाए।
- जैकब डफी (Jacob Duffy) ने भारत क खिलाफ 3 विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्हें 100 रन खर्चने पड़े। जैकब डफी पुरुष वनडे में 100 से ज्यादा रन देने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड मार्टिन स्नेडेन (Martin Snedden) और टिम साउदी अपने नाम कर चुके हैं। मार्टिन स्नेडेन ने 1983 में इंग्लैंड के खिलाफ और टिम साउदी (Tim Southee) ने 2009 में भारत के खिलाफ 105-105 रन लुटाए थे।