MS Dhoni Visit Team India Dressing Room In JSCA International Stadium Complex Ranchi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले जाने वाले तीन टी20 मैच की सीरीज से पहले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने जेएससीए स्टेडियम का विशेष दौरा किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो (Video) अपलोड किया है। इस वीडियो में एमएस धोनी (MS Dhoni) नारियल पानी पीते हुए मैच से पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी (Hardik Pandya & Co.) के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वनडे श्रृंखला में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय टीम इस प्रारूप में भी उस लय को कायम रखना चाहेगी। रांची (Ranchi) के रहने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पहले टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या से बात की। उसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishna Kishan) को भी सलाह देते दिखे। वीडियो में धोनी को शुभमन गिल (Shubman Gill) और स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra Chahal) से भी बात करते देखा जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को दो बार विश्व चैंपियन बनाने वाले 41 साल के महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने खिलाड़ियों के अलावा भारत के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप समेत टीम स्टाफ से भी मुलाकात की। इस बीच, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बयान से संकेत मिले कि पहले टी20 में शुभमन गिल के साथ इशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे।
यदि ऐसा हुआ तो पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का इंतजार और बढ़ सकता है। इससे पहले गुरुवार सुबह भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ झारखंड की राजधानी स्थित रांची स्थित उनके आवास पर ली गई दो तस्वीरें शेयर कीं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट के कैप्शन में हार्दिक पंड्या ने लिखा, शोले 2 जल्द आ रही है। कैप्शन के साथ एक विंकिंग इमोजी भी पोस्ट की। तस्वीरों में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान की एक पुरानी बाइक पर हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी बैठे थे। 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 संस्करण से पहले नेट्स पर अभ्यास करते हुए देखा गया था। अपने संन्यास के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार बने रहने वाले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2021 में चौथा आईपीएल खिताब भी दिलाया था।