Mohammed Shami Press Confrence: भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें इसके लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया कि इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की तैयारी पर सवाल किया गया।
मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने इसका दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पिछले 4-6 साल के परिणाम को देखते हुए इस टीम इंडिया पर संदेह नहीं किया जा सकता। वर्ल्ड कप में लंबा वक्त है। इससे टीम को काफी मैच खेलने हैं और काफी खिलाड़ियों को आजमाना है। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की टिप्पणी टीम इंडिया की घर में लगातार सातवीं एकदिवसीय सीरीज जीतने के बाद आई। 2019 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को 2-3 से हार के बाद से टीम कोई भी सीरीज नहीं हारी है।
वर्कलोड मैनेजमेंट पर मोहम्मद शमी का बयान
वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के मद्देनजर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने आगे वर्कलोड मैनेजमेंट पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा प्रैक्टिस सेशन से ज्यादा मैच खेलने पर तवज्जो देते हैं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा अभ्यास से ज्यादा मैच खेलना पसंद करता हूं। किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार होने के लिए अधिक से अधिक मैच खेलना हमेशा बेहतर होता है। लोड मैनेज किया जा रहा है और इसे ठीक से मैनेज किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि वर्ल्ड कप से पहले मुख्य खिलाड़ी अच्छे जोन में रहेंगे।”
मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके
मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपनी सीम मूवमेंट से दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। मेहमान टीम 108 रन पर सिमट गई। भारत ने 20.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने भी गेंद से प्रभावित किया। शमी ने कहा कि विकेट पर शुरू में थोड़ी नमी थी, लेकिन हालात पूरी तरह से गेंदबाजों के मुफीद भी नहीं थे।