Team India’s Last Minute Request Resulted In ‘Shocker’ Pitch: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए/UPCA) के सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) के पिच क्यूरेटर (Pitch Curator) को बर्खास्त कर दिया गया है। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने एक गेंद शेष रहते 100 रन का लक्ष्य हासिल किया था। 239 गेंद तक चले उस मैच में एक भी छक्का नहीं लगा था।
मैच के बाद प्रजेंटेशन में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिच (Pitch) को लेकर भड़क गए थे। हार्दिक पंड्या ने कहा था, ‘ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं। कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें।’ भारतीय कप्तान रांची के जेएससीए स्टेडियम की पिच को लेकर भी नाखुश थे।
सूत्रों के मुताबिक, क्यूरेटर ने खेल के लिए काली मिट्टी की दो पिचें पहले ही तैयार कर ली थीं। हालांकि, मैच से तीन दिन पहले टीम प्रबंधन के अंतिम समय के अनुरोध पर क्यूरेटर को काली की जगह लाल मिट्टी से बनी एक नई पिच तैयार करने के लिए कहा गया था। इतने कम समय के नोटिस पर नई पिच को ठीक से तैयार नहीं किया जा सका।
रविवार के मैच के बाद पिच क्यूरेशन की भारी आलोचना हुई जब टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी हार्दिक पंड्या से सहमति जताई थी। पारस म्हाम्ब्रे ने कहा था, ‘क्यूरेटर उस सवाल (पिच पर) का जवाब देने के लिए सही व्यक्ति हैं। बीच में थोड़ी घास थी, लेकिन दोनों सिरों पर कोई घास नहीं थी। जब हम कल आए थे तो ऐसा लग रहा था कि यह टर्न लेगा और हमने महसूस किया कि यह चुनौतीपूर्ण होगा।’
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इसे ‘घटिया विकेट’ करार दिया था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर की जगह अब ग्वालियर के संजीव अग्रवाल को नियुक्त किया गया है, ताकि मार्च 2023 में आईपीएल में होम एंड अवे फिक्स्चर की वापसी से पहले इसे तैयार किया जा सके।
इस बीच हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम श्रृंखला के निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुकी है। यह देखा जाना बाकी है कि क्या आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले अंतिम टी20 मैच में पृथ्वी शॉ प्लेइंग इलेवन में नजर आते हैं या नहीं।
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इस महीने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ा था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल (Shubman Gill) और इशान किशन (Ishan Kishan) के अलावा राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) भी भारत को बेहतर शुरुआत करने में नाकाम रहे हैं। तीनों ने दो मैचों में संयुक्त रूप से कुल 54 रन बनाए हैं।
तापस चटर्जी के साथ मिलकर पिच तैयार करेंगे संजीव कुमार अग्रवाल
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘क्यूरेटर को हटा दिया गया है। उसकी जगह संजीव कुमार अग्रवाल लेंगे जो काफी अनुभवी क्यूरेटर हैं। हम एक महीने में चीजों को बदल देंगे। टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से पहले मुख्य विकेटों पर काफी घरेलू क्रिकेट खेला जा चुका था। क्यूरेटर को एक या दो विकेट अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए छोड़ने चाहिए थे। विकेट का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो चुका था और खराब मौसम के कारण नया विकेट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था।’
पिछले साल अक्टूबर में हटाए जाने से पहले अतीत में बांग्लादेश में विकेट तैयार करने वाले संजीव कुमार अग्रवाल को पिच तैयार करने की प्रक्रिया को सही करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों ने बताया कि संजीव कुमार अग्रवाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुभवी क्यूरेटर तापस चटर्जी के साथ मिलकर काम करेंगे।