पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) रन लुटाने खासकर डेथ ओवर्स (Death Overs) में और नोबॉल (No-Ball) देने को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हाल के टी20 मुकाबलों में रन लुटा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अर्शदीप का टी20 इंटरनेशनल में इकॉनमी रेट 10.24 हो गया है।
खास यह है कि अर्शदीप सिंह ने अपने पहले 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8.50 की इकॉनमी रेट से 39 विकेट लिए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि अर्शदीप के प्रदर्शन में यह गिरावट पेस वैरिएशंस में कमी के कारण है। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘आपको अपने हाथ में कुछ अलग करना होगा। चाहे वह एक बाउंसर हो या स्लोअर बाउंसर। एक प्रकार का वैरिएशन।’
अर्शदीप, उमरान मलिक या मोहम्मद सिराज नहीं हैं: गौतम गंभीर
गंभीर ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, उसके पास बल्लेबाजों को परेशान करने लायक गति नहीं है। इसलिए उसे कुछ वैरिएशन डेवलप करना होगा। वह उमरान मलिक नहीं है, वह मोहम्मद सिराज नहीं है। इसलिए एक चीज जो उन्हें करने की जरूरत है। वह कोशिश करें और इसे बहुत सरल रखें और अपनी नो बॉल को कम करें, जो समान रूप से महत्वपूर्ण है।’
नोबॉल करना अस्वीकार्य, बेसिक्स ठीक रखें: गौतम गंभीर की अर्शदीप को सलाह
गंभीर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है। ये संख्याएं अच्छी खासी हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उन नो-बॉल को फेंकने का जोखिम नहीं उठा सकते। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है, खासकर इस स्तर पर और यह आपको और टीम को बड़ी चोट पहुंचाने का काम कर सकता है।’
गौतम गंभीर ने कहा, ‘… और ठीक ऐसा ही पिछले गेम में हुआ था। बस बेसिक्स ठीक रखें। देखिए, विश्व कप के हालात उस स्थिति से बिल्कुल अलग हैं, जो आप आमतौर पर घर पाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में यह स्विंग कर रही थी। वह नई गेंद के साथ अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा था। लेकिन जब आप उपमहाद्वीप में खेलते हैं तो यहां सपाट विकेट होते हैं।’
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशल में अर्शदीप ने अपने आखिरी ओवर में 27 रन दिए, जो महंगा साबित हुआ, क्योंकि भारत 21 रन से मैच हार गया। बाएं हाथ के बल्लेबाज की एक गेंद पर 12 रन बने।
अर्शदीप सिंह ने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ कुल पांच नो बॉल फेंकी थीं। जो टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय गेंदबाज की ओर से दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं।