India Vs New Zealand T20 World Cup 2021 Playing 11: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आज यानी 31 अक्टूबर 2021 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक अहम मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। आज के मुकाबले में भारतीय टीम दो बड़े बदलाव के साथ उतरी है।
सूर्यकुमार यादव पीठ में समस्या के कारण बाहर हैं और उनकी जगह इशान किशन को मौका दिया गया है। वहीं आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।
भारत और न्यूजीलैंड की बात करें तो दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में अपनी जीत का इंतजार है। दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मैच खेला है और दोनों को हार झेलनी पड़ी है। भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले को एक तरह से क्वार्टर फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।
India Vs New Zealand Live Score News, T20 World Cup 2021: यहां देखिए पूरे मैच का लाइव स्कोर
इस मैच को जीतने वाली टीम की जहां सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कायम रहेगी। वहीं मैच गंवाने वाली टीम पर अंतिम-4 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा।
मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने जिस तरह से भुवनेश्वर और हार्दिक का बचाव किया, उससे लगता है कि वह कीवी टीम के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेंगे।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, एडम मिल्ने, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।
T20 World Cup 2021: India Vs New Zealand Dream 11
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच की ड्रीम इलेवन बनाने वाले इन खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं।
ड्रीम 11 प्लेइंग इलेवन नंबर 1: कप्तान- लोकेश राहुल। उपकप्तान- केन विलियमसन। विकेटकीपर- डेवोन कॉनवे, बल्लेबाज – विराट कोहली, रोहित शर्मा, ग्लेन फिलिप्स। ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
ड्रीम 11 प्लेइंग इलेवन नंबर 2: विराट कोहली। उपकप्तान- रोहित शर्मा। विकेटकीपर- ऋषभ पंत। बल्लेबाज- लोकेश राहुल, केन विलियमसन। ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, डेरिल मिशेल। गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, टिम साउदी।