Team India Reached Hamilton: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की सीरीज में दूसरा मैच हैमिल्टन (Hamilton) में खेला जाएगा। टीम इंडिया दूसरे मुकाबले से पहले हैमिल्टन पहुंच चुकी है। हैमिल्टन पहुंचने के बाद बस से उतरते ही अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भांगड़ा (Bhangra) करने लगे। भारतीय टीम के खिलाड़ियों बहुत बिंदास अंदाज में दिख रहे है। वहीं बाकी खिलाड़ियों ने फैन को ऑटोग्राफ दिया। बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया।
हैमिल्टन पहुंचने का वीडियो बीसीसीआई ने किया शेयर (BCCI shared the video of reaching Hamilton)
हैमिल्टन पहुंचने के बाद भारतीय टीम काफी कूल नजर आ रहे है। बस से उतरते ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मस्ती करते दिखें। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने वी-शेप दिखाया। वहीं ऋषभ पंत और उमरान मलिक सहित टीम के अन्य सदस्य फैन को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए। बीसीसीआई ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, हैलो फ्रॉम हैमिल्टन।
अर्शदीप का डेब्यू रहा फीका (Arshdeep’s debut faded)
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्शदीप सिंह ने अपना डेब्यू किया। इस मैच में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। अर्शदीप ने 8.1 ओवरों में 68 रन देकर एक भी सफलता हासिल नहीं की। वहीं अर्शदीप सिंह ने अब तक भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अर्शदीप सिंह ने 21 टी20 मुकाबले में 18.12 की औसत से 33 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट रहा है जो उन्होंने हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ लिया था।
न्यूजीलैंड ने जीता पहला वनडे (New Zealand won the first ODI)
टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पहले वनडे (1st ODI) में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 307 रन का टारगेट 3 विकेट विकेट खोकर 47.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। कीवी टीम ने इस रन चेज के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने 307 रन के टारगेट को टॉम लाथम (Tom Latham) की 104 गेंद पर 145 और केन विलियमसन (Kane Williamson) की 98 गेंद पर 94 रन की पारी से आसानी से हासिल कर लिया।