India vs New Zealand 4th ODI : बोल्ट के धमाल से न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दी 8 विकेट से पटखनी
India vs New Zealand 4th ODI : न्यूीजलैंड ने कमाल का प्रदर्शन कर सीरीज को 3-1 कर दिया है। ट्रेंट बोल्ट के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए।

India vs New Zealand 4th ODI :हैमिल्टन के सीडोन पार्क में खेले जा रहे चौथे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय पारी को महज 92 के स्कोर पर ही समेट दिया और इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने जब भारत की टीम उतरी तो अपने 10 ओवर के लगातार स्पेल में बोल्ट ने 5 विकेट झटके तो ग्रेंडहोम ने तीन विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
वहीं इसके जवाब में जब कीवी बल्लेबाज मैदान में उतरे तो भुवी ने पहले ओवर में विकेट तो झटका लेकिन रॉस टेलर के नाबाद 37 और सलामी बल्लेबाज निकल्स के 30 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने इस आसान से लक्ष्य को 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया और सीरीज को 3-1 तक पहुंचा दिया।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। शुभमन गिल ने इस मैच से अपने करियर का आगाज किया और वहीं शमी की जगह टीम में खलील अहमद को मौका दिया गया । एमएस धोनी इस मैच के लिए भी फिट नहीं हो सके थे। ऐसे में दिनेश कार्तिक ही उनकी जगह संभाल रहे थे।
भारत-न्यूजीलैंड मैच का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Spoarts 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
Ind vs NZ 4th ODI Live Cricket Score Online – यहां पढ़ें मैच का लाइव स्कोर
Highlights
न्यूजीलैंड अब जीत के काफी करीब आ गया है। 93 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 13 ओवर में 79 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 14 रनों की और दरकार
10 ओवर का खेल हो चुका है जिसके जवाब में टीम न्यूजीलैंड ने 93 रनों का पीछा करते हुए 51 रन बना लिए हैं और दो विकेट उन्होंने गंवाए हैं।
लक्ष्य भले ही बहुत छोटा है लेकिन फिर भी भुवी ने दो सफलताएं भारत को दिला दी हैं। 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 39 रन पर 2 विकेट है। निकल्स और रॉस टेलर क्रीज पर मौजूद हैं।
93 रनों के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 5 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। अगर भारत को इस मैच में वापसी करनी है तो लगातार विकेट चटकाने होंगे।
गप्टिल ने भुवी के ओवर की शुरुआत तो छक्के से की लेकिन वो चौथी ही गेंद पर आउट हो गए। एक ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 93 रनों के जवाब में 14-1 है।
क्या कमाल का प्रदर्शन किया है न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने और भारत का पूरी पारी महज 92 के स्कोर पर ही सिमट गई है। देखना होगा कि अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
कुलीदप यादव के रूप में भारत को नौवां झटका लगा है। 15 रन बनाकर वो आउट हो गए हैं। 78 के स्कोर पर ये भारत को नौवां झटका है।
55 के स्कोर पर भारत को 8 झटके लग गए हैं। इसमें ट्रेंट बोल्ट ने कुल 5 विकेट लिए हैं। कुलदीप और चहल की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
टीम इंडिया को इस मैच में खराब शुरुआत के बाद अब उम्मीद होगी कि वो एक साझेदारी करें। ऐसे में पंड्या और कुलदीप से उम्मीद होगी कि वो एक साझेदारी बनाने की कोशिश करें।
टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है, ग्रेंडहोम ने उन्हें बोल्ड किया है। भुवी केवल 1 रन का योगदान टीम इंडिया को दे सके। 40 के स्कोर पर टीम को ये सातवां झटका लगा है।
बोल्ट ने भारत को छठा झटका दिया है और केदार जाधव भी आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद अभी केवल 35 रन ही है।
33 के स्कोर पर भारत को 5वां झटका लगा है। केदार जाधव और हार्दिक पंड्या दोनों इस वक्त मैदान में है, लेकिन भारत इस वक्त बेहद मुश्किल स्थिति में है।
इस पारी का 11वां और अपने खाते का पहला ओवर लेकर ग्रेंडहोम आए थे और उन्होंने इस ओवर में दो विकेट झटके। रायडू और कार्तिक दोनों बिना खाता खोले आउट हो गए हैं।
भारत बेहद खराब शुरुआत कर रहा है। धवन-रोहित के बाद अब रायडू बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं और 33 के स्कोर पर भारत को ये तीसरा झटका लगा है।
रोहित-धवन के आउट होने के बाद डेब्यू कर रहे शुभमन गिल ने चौके के साथ अपने करियर का खाता खोला है। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30-2 है। गिल और रायडू की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
ट्रेंट बोल्ट ने भारत को दूसरा झटका दे दिया है। कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए हैं। वो बोल्ट की गेंद को सीधे बल्ले से खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधे बोल्ट के हांथों में जाकर फंस गई। 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 23-2 है।
शिखर न के रूप में भारत को पहला झटका लगा है। 21 के स्कोर पर धवन 13 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए हैं। एक बार फिर बोल्ट ने उन्हें फंसा लिया है।
न्यूजीलैंड शिखर और रोहित की इस जोड़ी से वाकिफ है ऐसे में कई ऑलराउंडर के साथ इस मैच में उतरने वाली इस टीम ने अटैकिंग फील्ड सजी रखी है। 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 19 रन है।
भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिला है, ऐसे में दो ओवर के बाद धवन-रोहित की जोड़ी ने कुल 6 रन बंटोरे।
मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकल्स, केन विलियमसन , रॉस टेलर, टॉम लाथम , जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टॉड एस्टल, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।
न्यूजीलैंडल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं शुभमन गिल इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे तो एमएस धोनी अभी भी फिट नहीं हो सके हैं तो दिनेश कार्तिक ही खेलेंगे। खलील अहमद को शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया में शुभमिन गिल ने डेब्यू किया है। एमएस धोनी ने उन्हें कैप देकर टीम इंडिया में शामिल किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया है।
भले ही इस सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्जा जमा लिया हो लेकिन न्यूजीलैंड इस मैच से वापसी करना चाहेगा। वहीं, देखना होगा कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया आखिर किस तरह का प्रदर्शन करती है।