INDIA VS NEW ZEALAND, 2ND T20I MATCH: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टी20 29 जनवरी 2023 को लखनऊ (Lucknow) के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में खेला जाना है। सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। उसे रांची (Ranchi) में हुए मैच में 21 रन से हार झेलनी पड़ी थी। रांची टी20 मैच में भारत ने 15 रन के भीतर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। भारत (Tema India) की ओर से सूर्यकुमार यादव (47), हार्दिक पंड्या (21), वाशिंगटन सुंदर (50 रन) और दीपक हुड्डा (10 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए थे। भारत की हार के बाद उसके बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठे थे।
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भारत के लिए करो या मरो के मैच से पहले टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए। वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट कर कहा, ‘आज रात के मैच को जीतना जरूरी है। चूंकि भारत के पास पहले से ही पर्याप्त गेंदबाजी विकल्प हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि वे एक तेज गेंदबाज को छोड़ सकते हैं और एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल सकते हैं। शायद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ ओपनिंग कर सकते हैं और इशान किशन (Ishan Kishan) 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इशान किशन की जगह जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को मध्यक्रम में खिला सकते हैं।’
टीम इंडिया के लिए चिंता की बात इशान किशन और दीपक हुड्डा की फॉर्म
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता इशान किशन और दीपक हुड्डा की फॉर्म है। इशान किशन ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ा था। हालांकि, उसके बाद वह इस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने उसके बाद 37, 2, 1, 5, नाबाद 8, 17 और 4 रन की पारियां खेली हैं।
इशान किशन ने टी20 इंटरनेशनल में जून 2022 में आखिरी बार जड़ा था पचासा
अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय की ही बात करें तो इस प्रारूप में इशान किशन ने अपना आखिरी अर्धशतक 14 जून 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। दीपक हुड्डा भी ‘पावर हिटर’ के रूप में खास सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं। पिछली 13 पारियों में उनका औसत सिर्फ 17.88 का है। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में नाबाद 41 रन रहा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में कमजोर रही थी भारत की तेज गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच (T20 International Match) में भारतीय तेज गेंदबाजों की कमजोरी भी सामने आई थी। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पारी के अंतिम ओवर में 27 रन लुटाए थे। वहीं, उमरान मलिक ने अपने एक ओवर में 16 रन दे डाले थे। यदि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी नहीं खेली होती तो भारत और अधिक अंतर से हार झेलनी पड़ सकती थी।