India vs New Zealand 2nd T20I, Team India Predicted Playing 11: वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ होने के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टी20 क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है। रांची में पहले टी20 में जीत दर्ज करके 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले टी20 में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को छोड़कर टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा। दूसरा मैच लखनऊ में खेला जाना है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई वाली टीम कुछ बदलाव कर सकती है।
टॉप ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर की बात करें तो इशान किशन (Ishan Kishan), शुभमन गिल (Shubhman Gill) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इशान किशन (Ishan Kishan) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3 मैचों में 40 रन बनाए और रांची में वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल (Shubhman Gill) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में डेब्यू किया था, लेकिन दोनों अभी तक संघर्ष करते नजर आए हैं। लखनऊ में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका मिल सकता है।
पृथ्वी शॉ को मौका मिलता है
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को ड्रॉप किया जा सकता है। अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका मिलता है तो वह 18 महीने बाद टीम इंडिया के खेलते दिखेंगे। उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ जुलाई 2021 में अपना पिछला इंटरनेशनल मैच खेला था। वह टी20 में उनका डेब्यू मैच था। विकेटकीपिंग के कारण इशान किशन (Ishan Kishan) को ड्रॉप करना मुश्किल है। शुभमन गिल को लेकर हार्दिक पांड्या पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें पर्याप्त मौका दिया जाएगा।
अर्शदीप सिंह का विकल्प कौन
टीम इंडिया (Team India) में दूसरा बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की जगह मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से पहले ऑक्शन में दिल्ली कैपिटलस् (DC) ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में लाइन लेंथ हासिल करने में जूझते देखा गया। नो बॉल वाली समस्या अभी तक दूर नहीं हो पाई है। उन्होंने 20वें ओवर में 27 रन लुटाए जो टीम इंडिया के लिए महंगा साबित हुआ।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
इशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी/पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।