इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। उन्हें मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया की कमान सौंपी गई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के 36वें कप्तान होंगे। वह कपिल देव के बाद भारत का नेतृत्व करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। मार्च 1987 में कपिल देव के बाद से किसी भी तेज गेंदबाज ने अब तक भारतीय टीम (किसी भी फॉर्मेट में) का नेतृत्व नहीं किया था।
कप्तान बनाए जाने के बाद बुमराह ने कहा कि उनके लिए टीम इंडिया का नेतृत्व करना गर्व की बात है। उनकी उपलब्धि से उनके परिजन भी बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आईसीसी से बातचीत में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने खुलासा किया कि पति के कप्तान बनाए जाने की खबर सुनने के बाद उनकी सास दलजीत की कैसी प्रतिक्रिया थी। तेज गेंदबाज की पत्नी संजना गणेशन आईसीसी की रिव्यू प्रजेंटेटर भी हैं।
संजना गणेशन ने बताया, ‘कप्तान बनाए जाने के बाद तेज गेंदबाज उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे थे, लेकिन उनकी मां दलजीत जितना नहीं।’ संजना ने बताया, ‘वह बहुत उत्साहित हैं। वह हमेशा उन्हें अच्छा करते देखना पसंद करती हैं, क्योंकि बुमराह खेल से प्यार करते हैं। बुमराह आज जहां हैं, वहां पहुंचने के रास्ते में आने वाले हर पड़ाव से वह (सास) भी गुजरी हैं। इसलिए जब उन्हें यह पता चला तो वह बहुत खुश हो गईं।’
संजना गणेशन ने अपनी सास की तारीफ करते हुए कहा, ‘भले ही उन्होंने खुद कभी खुद क्रिकेट नहीं खेला हो, लेकिन उनके पास बहुत सारे टिप्स और ट्रिक्स थे! जैसे एक मां करती है। वह बुमराह से कहती थीं कि तुम्हें ऐसा ही सोचना चाहिए और जो तुम करते हो वही होना चाहिए। उन्हें यह देखकर बहुत अच्छा लगा। वह बहुत खुश और उन (बुमराह) पर गर्व कर रही थीं।’
संजना गणेशन ने कहा, ‘उसने (बुमराह) यह सब एक इम्पैक्ट में नहीं किया, क्योंकि इस समाचार की पुष्टि बहुत धीरे-धीरे हुई। तो यह बहुत प्रतीक्षा की घड़ी थी, क्योंकि सुबह और शाम (कोविड-19) के टेस्ट होने थे। कप्तान बनाए जाने के बाद बुमराह को इस बात को सच मानने में थोड़ा वक्त लगा। वह बहुत गौरवान्वित और खुश हैं। मैं नहीं जानती कि वह खुद पर कैसे कंट्रोल करेंगे, लेकिन इसके लिए उनके पास पर्याप्त समय है।’
क्रिकेट फैंस के बीच लोकप्रिय हैं संजना गणेशन
संजना गणेशन के इंस्टाग्राम पर करीब 8 लाख फॉलोवर्स हैं। वह क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। संजना गणेशन 2014 मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रही थीं। संजना गणेशन 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब भी जीत चुकी हैं।