Ind vs Eng: जॉनी बेयरस्टो को नहीं चुनने से नासिर हुसैन और माइकल वॉन भड़के, कहा- दिमाग खराब है
जॉनी बेयरस्टो को पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रखना इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की खिलाड़ियों को व्यस्त कार्यक्रम के बीच विश्राम देने की नीति का हिस्सा है। इंग्लैंड को इस कैलेंडर वर्ष में 17 टेस्ट और आईसीसी टी20 विश्व कप में भाग लेना है।

इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल वॉन भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए चुनी गई इंग्लैंड टीम को लेकर भड़के हुए हैं। इस टीम में चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आराम दिया है। नासिर हुसैन और माइकल वॉन का मानना है चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिये जॉनी बेयरस्टो को विश्राम देने का निर्णय करके गलती की है। हुसैन ने इंग्लैंड के चयनकर्ताओं से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है। वॉन के मुताबिक, ऐसी टीम देखकर सबका दिमाग खराब है।
बेयरस्टो ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले सप्ताह गॉल में पहले टेस्ट मैच में 47 और नाबाद 35 रन बनाये थे। बेयरस्टो को पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रखना इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की खिलाड़ियों को व्यस्त कार्यक्रम के बीच विश्राम देने की नीति का हिस्सा है। इंग्लैंड को इस कैलेंडर वर्ष में 17 टेस्ट और आईसीसी टी20 विश्व कप में भाग लेना है। हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मेरे कहने का मतलब है कि यह चिंता का विषय है क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड के तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। इन तीन खिलाड़ियों में जो रूट और बेन स्टोक्स के साथ बेयरस्टो शामिल हैं लेकिन उसे स्वदेश लौटने के लिये कहा गया है और बाकी चेन्नई जा रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘‘इस पर पुनर्विचार करना होगा। खिलाड़ी जिस दौर (कोविड का दौर) से गुजरे हैं वह दुस्वप्न जैसा है। उन्हें पिछली गर्मियों और फिर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में जैव सुरक्षित वातावरण में दिन बिताने पड़े। इसके बाद खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका गये, अब श्रीलंका में है, फिर भारत जाएंगे और उसके बाद आईपीएल में खेलेंगे।’
इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं इस स्थिति को कतई कम करके नहीं आंक रहा हूं। यह चयनकर्ताओं के लिये मुश्किल काम है लेकिन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिये आपकी सर्वश्रेष्ठ टीम होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘आपको भारतीय दौरे के लिए रोटेशन या विश्राम देने पर ध्यान देना चाहिए या इस महत्वपूर्ण सीरीज के पहले टेस्ट मैच को ध्यान रखकर अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करना चाहिए।’
इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराकर आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन नहीं करके चयनकर्ता इंग्लैंड के प्रशसकों के प्रति जवाबदेह हैं। उन्होंने कहा, ‘जब विकेट टर्न ले रहा हो तो इंग्लैंड के प्रशंसक देखते हैं कि स्कोर दो विकेट पर 20 रन हो गया। तब वे सवाल कर सकते हैं। मैं स्पिन के खिलाफ अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को टीम में चाहता हूं और बेयरस्टो ऐसा बल्लेबाज है या ऐसे बल्लेबाजों में शामिल है।’
माइकल वॉन ने ट्विटर पर जॉनी बेयरेस्टो को नहीं शामिल किए जाने को लेकर प्रतिक्रियाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘इंग्लैंड की टॉप-3 का इकलौता ऐसा प्लेयर जो उपमहाद्वीप की पिचों पर काफी अच्छी तरह से खेलता है, उसे दुनिया की बेस्ट टीम के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए रेस्ट दे दिया गया है। यह सोचकर दुनिया का दिमाग खराब है…।’