भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में कई विवादास्पद बातें सामने आ रही हैं। पहले शनिवार को केएल राहुल के ऊपर शराब की बोतल के ढक्कन फेंकना फिर रविवार को यानी आज कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी बॉल के ऊपर जूते रखकर स्पाइक्स चुभोते दिखे। जिसके बाद बॉल टैंपरिंग को लेकर बातें सामने आनें लगी।
दरअसल होम ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी बॉल के ऊपर अपने जूते रखकर उस पर स्पाइक्स चुभोते नजर आए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने इस वाकिये पर बॉल टैंपरिंग का संदेह जताते हुए ट्वीट किए हैं।
इस वाकिये से जुड़ी कई फोटो और टीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक खिलाड़ी अपने पैर से बॉल को दूसरे खिलाड़ी तक पास कर रहा है फिर दूसरा खिलाड़ी बॉल के ऊपर अपने जूतों के स्पाइक्स चुभो कर बॉल को टैंपर करने की कोशिश कर रहा है।
Take this matehttps://t.co/4NU3i5Bydx
— Vedant (@NotVedant12) August 15, 2021
आपको बता दें कि पहले सत्र के बाद से अब तक भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर डटे हुए हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है।
Yeh kya ho raha hai.
Is it ball tampering by Eng ya covid preventive measures pic.twitter.com/RcL4I2VJsC— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2021
looks like that pic.twitter.com/xBAgdhlexh
— blackangel (@black_t_angel) August 15, 2021
भारतीय दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने इस घटना की एक इमेज ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि,’यह क्या हो रहा है। यह इंग्लैंड द्वारा बॉट टैंपरिंग की जा रही है या फिर कोरोना से बचाव का कोई तरीका है।’
वहीं एक और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस वाकिये की एक इमेज पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि,’बॉल टैंपरिंग ?’
गौरतलब है इससे पहले शनिवार को केएल राहुल के ऊपर कुछ अंग्रेज दर्शकों द्वारा शराब की बोतल के ढक्कन फेंकने की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं। इसको लेकर कप्तान कोहली का जवाब देते हुए एक वीडियो वायरल हुए जिसमें वे राहुल से इशारों में ही कहे रहे थे कि ढक्कन वापस फेंक दें जहां से आए हैं।