scorecardresearch

Ind vs Eng: लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने की बॉल टैंपरिंग? भारतीय क्रिकेटर्स ने उठाए सवाल; देखें Video

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान आज कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी बॉल के ऊपर जूते रखकर स्पाइक्स चुभोते दिखे। जिसके बाद बॉल टैंपरिंग को लेकर बातें सामने आनें लगी।

ind-vs-eng-ball-tampering-is-alleged-by-former-indian-cricketers-by-seeing-england-player-pressing-ball-with-spikes-video
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने की बॉल टैंपरिंग? भारतीय क्रिकेटर्स ने उठाए सवाल (Source: Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में कई विवादास्पद बातें सामने आ रही हैं। पहले शनिवार को केएल राहुल के ऊपर शराब की बोतल के ढक्कन फेंकना फिर रविवार को यानी आज कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी बॉल के ऊपर जूते रखकर स्पाइक्स चुभोते दिखे। जिसके बाद बॉल टैंपरिंग को लेकर बातें सामने आनें लगी।

दरअसल होम ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी बॉल के ऊपर अपने जूते रखकर उस पर स्पाइक्स चुभोते नजर आए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने इस वाकिये पर बॉल टैंपरिंग का संदेह जताते हुए ट्वीट किए हैं।

इस वाकिये से जुड़ी कई फोटो और टीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक खिलाड़ी अपने पैर से बॉल को दूसरे खिलाड़ी तक पास कर रहा है फिर दूसरा खिलाड़ी बॉल के ऊपर अपने जूतों के स्पाइक्स चुभो कर बॉल को टैंपर करने की कोशिश कर रहा है।


आपको बता दें कि पहले सत्र के बाद से अब तक भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर डटे हुए हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है।


भारतीय दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने इस घटना की एक इमेज ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि,’यह क्या हो रहा है। यह इंग्लैंड द्वारा बॉट टैंपरिंग की जा रही है या फिर कोरोना से बचाव का कोई तरीका है।’

वहीं एक और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस वाकिये की एक इमेज पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि,’बॉल टैंपरिंग ?’

गौरतलब है इससे पहले शनिवार को केएल राहुल के ऊपर कुछ अंग्रेज दर्शकों द्वारा शराब की बोतल के ढक्कन फेंकने की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं। इसको लेकर कप्तान कोहली का जवाब देते हुए एक वीडियो वायरल हुए जिसमें वे राहुल से इशारों में ही कहे रहे थे कि ढक्कन वापस फेंक दें जहां से आए हैं।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 15-08-2021 at 21:09 IST
अपडेट