भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 में रौंदा, सीरीज जीता; रोहित-कोहली के बाद भुवनेश्वर-शार्दुल ने किया कमाल
भारतीय टीम लगातार छठी सीरीज जीतने में कामयाब रही। वहीं, इंग्लैंड 9 साल से भारत में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत सका है। इससे पहले उसने टीम इंडिया को 2011 में हराया था। तब एक मैच की सीरीज हुई थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार (20 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 36 रन से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत 3-2 से सीरीज जीत गया। मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 225 रन का टारगेट दिया। जवाब में इंग्लिश टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। भारतीय टीम लगातार छठी सीरीज जीतने में कामयाब रही। वहीं, इंग्लैंड 9 साल से भारत में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत सका है। इससे पहले उसने टीम इंडिया को 2011 में हराया था। तब एक मैच की सीरीज हुई थी।
‘वीरू का मीटर हमेशा डाउन रहता है,’ सचिन ने सुनाया था सहवाग से जुड़ा रोचक किस्सा
भारत के लिए कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई। विराट ने 52 बॉल पर 80 और रोहित ने 34 बॉल पर 64 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 17 गेंद पर 39 और सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद पर 32 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड की पारी की बात करें तो दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान ने 68 और जोस बटलर ने 52 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने एक ओवर में बेयरस्टो और मलान को आउट कर मैच पलट दिया।
IND vs ENG: विराट कोहली ने तोड़ा एरॉन फिंच और केन विलियमसन का रिकॉर्ड, केएल राहुल को भी छोड़ा पीछे
भारत का प्रयोग सफल, विराट कोहली और रोहित शर्मा का धमाका; 9 ओवर में 94 रन ठोके
मुकाबले में डेविड मलान ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वे टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने मैच में 65 रन बनाते ही इस उपलब्धि हासिल कर ली। मलान ने 24 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए। बाबर ने इसके लिए 26 पारी लिए थे।
5th T20I, Sardar Patel Stadium, Ahmedabad, 20 Mar, 2021
Highlights
15वें ओवर में शार्दूल ठाकुर ने 2 विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (7 रन) को सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मलान को क्लीन बोल्ड किया। मलान ने 46 बॉल पर 68 रन की पारी खेली। 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (1 रन) को पवेलियन भेजा।
इंग्लैंड ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 136 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 6 ओवर में 89 रनों की आवश्यकता है। डेविड मलान 44 गेंद पर 67 और जॉनी बेयरस्टो 5 गेंद पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बटलर ने 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड की टीम ने 11 ओवर में एक विकेट पर 120 रन बना लिए हैं। उसके सिर्फ एक विकेट ही गिरे हैं। डेविड मलान 37 गेंद पर 63 और जोस बटलर 27 गेंद पर 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम को 54 गेंद पर 105 रन बनाने हैं।
इंग्लैंड ने 7 ओवर में एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। डेविड मलान 24 गेंद पर 38 और जोस बटलर 16 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर ली है। इंग्लैंड को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा था। भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड कर दिया था।
हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर कूटा है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। हार्दिक ने 15 गेंद पर 37 रन बना लिए हैं। कोहली ने 44 गेंद पर 63 रन बनाए हैं। भारत 18.2 ओवर में 2 विकेट पर 205 रन बना चुका है।
सूर्यकुमार यादव 17 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए। आदिल रशीद की गेंद पर जेसन रॉय ने उनका कैच लिया। यादव ने लेग साइड में ऊंचा शॉट लगाया। क्रिस जॉर्डन ने दौड़ते हुए उसे एक से लपका और बाउंड्री में जाने से पहले गेंद को मैदान के अंदर फेंक दिया। जेसन रॉय ने उसे लपक लिया।
रोहित ने टी-20 करियर की 22वीं फिफ्टी लगाई। भारतीय टीम ने पावर-प्ले में बिना विकेट गंवाए 60 रन बना लिए थे। यह सीरीज के पावर-प्ले में किसी भी टीम का बेस्ट स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड ने तीसरे मैच में एक विकेट गंवाकर 57 रन बनाए थे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 7 ओवर में 70 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 16 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने 26 गेंद पर 44 रन बना लिए हैं। रोहित के बल्ले से तीन चौके और तीन छक्के निकले हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 4 ओवर में 35 रन जोड़ दिए। रोहित 15 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में अब तक तीन चौके और एक छक्का लगाया है। दूसरी ओर, कोहली ने 9 गेंद पर 8 रन बनाए हैं।
भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार,राहुल चाहर, टी नटराजन।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इंग्लैंड ने एक भी बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर, टीम इंडिया ने एक बदलाव किया। खराब फॉर्म के बाद केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज टी नटराजन को शामिल किया गया है। विराट कोहली ने टॉस के दौरान कहा कि वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।
भारत के पास लगातार छठी और इंग्लैंड के पास लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका है। टीम इंडिया नवंबर 2019 के बाद से सभी 5 टी-20 सीरीज जीती है। जबकि, इंग्लिश टीम सितंबर 2020 के बाद से सभी 2 टी-20 सीरीज जीती है।