भारत ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा, अक्षर पटेल की खतरनाक गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर हो रहा है। डिज्नी+हॉटस्टार और जियो टीवी ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच के ताजा अपडेट्स पाने के लिए आप जनसत्ता. कॉम से जुड़े रह सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 3 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। वह इंग्लैंड से अभी भी 13 रन पीछे है। इंग्लिश टीम पहली पारी में 112 रनों पर सिमट गई थी।
रोहित शर्मा 57 और अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 82 गेंद की पारी में अब तक 9 चौके लगाए हैं। रोहित ने अपने करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। कोहली 58 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। जैक लीच ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
India vs England 3rd Test Day 2 Live Cricket Score: जानिए दूसरे दिन के खेल के ताजा अपडेट्स
इससे पहले टीम इंडिया को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। वे 11 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा (0) को जैक लीच ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।
रॉबिन उथप्पा ने तीन मैचों में जड़ा दूसरा शतक, देवदत्त पडिक्कल ने गेंदबाजों को धोया
इंग्लैंड के लिए पारी में सबसे ज्यादा रन जैक क्रॉली ने बनाए। उन्होंने 53 रनों की पारी खेली। कप्तान जो रूट ने 17, बेन फोक्स ने 12 और जोफ्रा आर्चर ने 11 रन का योगदान दिया। इन चारों के बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 6, रविचंद्रन अश्विन ने 3 और इशांत शर्मा ने अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में एक विकेट लिया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली ने निकाली कमी, कही ये बात
3rd Test, Sardar Patel Stadium, Ahmedabad, 24 Feb, 2021
Highlights
शुभमन गिल 51 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने दो चौके लगाए। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जैक क्रॉली ने उनका कैच लिया। चेतेश्वर पुजारा खाता खोले बगैर आउट हो गए। जैक लीच ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया।
भारतीय टीम ने डिनर टाइम तक बिना विकेट गंवाए 5 रन बना लिए। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। रोहित ने एक चौका लगाया है। टीम इंडिया डिनर टाइम के बाद इन दोनों खिलाड़ियों से लंबी पारियों की उम्मीद कर रही होगी।
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए पारी में सबसे ज्यादा रन जैक क्रॉली ने बनाए। उन्होंने 53 रनों की पारी खेली। कप्तान जो रूट ने 17, बेन फोक्स ने 12 और जोफ्रा आर्चर ने 11 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी है। टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं। बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद एलबीडब्ल्यू हो गए। उनसे पहले ओली पोप को अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। पोप एक रन ही बना सके।
इशांत शर्मा ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर डोमिनिक सिबली को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। सिबले अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सिबली की जगह जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए। उन्हें अक्षर पटेल ने अपने पहले ही ओवर में एलबीडब्ल्यू कर दिया। बेयरस्टो भी खाता नहीं खोल सके।
टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2, जबकि इंग्लैंड ने 4 बदलाव किए हैं। इस मैच में कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में रखा गया है। मोहम्मद सिराज की जगह जसप्रीत बुमराह आखिरी एकादश का हिस्सा हैं। इंग्लैंड ने रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, मोइन अली और ओली स्टोन की जगह जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो और जैक क्रॉले को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
इंग्लैंड: डोमिनिक सिबले, जैक क्रॉले, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर इशांत शर्मा की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह चाहता तो कैरियर को लंबा करने के लिये सीमित ओवरों के क्रिकेट को चुन सकता था लेकिन उसने टेस्ट क्रिकेट चुना। बत्तीस वर्ष के ईशांत इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे दिन रात के तीसरे टेस्ट में उतरेंगे तो कपिल देव के बाद सौ टेस्ट खेलने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। कोहली ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आधुनिक क्रिकेट में यह बड़ी उपलब्धि है । अपनी फिटनेस बनाये रखना और सौ टेस्ट खेलना किसी तेज गेंदबाज के लिये आसान नहीं है । वह सीमित ओवरों के क्रिकेट को चुन सकता था लेकिन उसे इसका श्रेय जाता है कि उसने नहीं चुना।’ उन्होंने कहा, ‘कई लोगों की प्रेरणा खत्म हो जाती है । उसके पास कौशल है और वह चाहता तो चार ओवर , दस ओवर का क्रिकेट और नियमित रूप से आईपीएल खेल सकता था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट के प्रति वह पूरी तरह से समर्पित हो गया।’
रविचंद्रन अश्विन श्रृंखला के पहले दो टेस्ट में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं और बुधवार से यहां शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी उनके अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने उनके बारे में कहा था, ‘हां, वह (अश्विन) विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि सभी के लिए उसे खेलना आसान नहीं होगा लेकिन जैसा कि आपने कहा, विशेषकर बायें हाथ के बल्लेबाजों को उसके खिलाफ काफी परेशानी होती है क्योंकि आपको पता है कि वह कितना कुशल है, विश्व क्रिकेट में बायें हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उसका रिकॉर्ड कितना अच्छा है।’
भारतीय टीम इस मैच के जरिए एक तीर से दो शिकार करना चाहेगी। जहां वह यह मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे हो जाएगी वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी राह भी प्रशस्त करेगी।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि मैच शुरू होने के समय उनके सामने वैसा ही विकेट होगा जैसा कि चेपॉक में था। उनके कहने का मतलब है कि यह पिच भी स्पिनर्स को मदद करेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड कितने स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरता है।
यह मैच दोपहर बाद दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और ऐसे में क्या अंतिम सत्र में ओस अपनी भूमिका निभाएगी? उस समय धीमी गति के गेंदबाजों के लिये गेंद पर ग्रिप बनाना आसान नहीं होगा। जब इतनी चीजों के बारे में पता न हो तो कोई भी कप्तान परिस्थितियों का आकलन करना उचित समझेगा जैसा कि इशांत ने सोमवार को कहा था। इशांत ने कहा, ‘गुलाबी गेंद से यह टेस्ट हम नए मैदान पर खेल रहे हैं इसलिए हम भी कुछ नहीं जानते कि उनसे कैसे पार पाना है।’