India vs Bangladesh, Umran Malik Vs Shakib al Hasan, Watch Video: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 3 मैच की एकदिवसीय शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के दूसरे वनडे में मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz), महमूदुल्लाह (Mahmudullah) और नासुम अहमद (Nasum Ahmed) के सामने भारतीय गेंदबाज बेअसर दिखे। हालांकि, इस बीच युवा सनसनी उमरान मलिक अपना असर छोड़ने में कामयाब रहे। उमरान मलिक ने दूसरे एकदिवसीय मैच में 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट लिए।
उमरान मलिक के दो ओवर मेडन भी रहे। उमरान मलिक ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी (Dangerous Bowling) की झलक पहले ओवर में ही दिखला दी थी, जब उन्होंने बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का बुरा हाल किया। आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज शाकिब अल हसन उमरान की गेंदों को सही से खेल नहीं पाए।
उमरान मलिक (Umran Malik) की 2 गेंदें शाकिब के शरीर पर लगीं। एक गेंद उनके हेलमेट पर भी लगी। उमरान मलिक की तेज गति वाली बाउंसर (Bouncer) को शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) झेल नहीं पाए। उमरान मलिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। हालांकि, उमरान मलिक की गेंद हेलमेट पर लगने के बाद शाकिब अल हसन ने अपना धैर्य नहीं खोया और पिच (Pitch) की ओर देखकर मुस्कुराते दिखे।
उमरान मलिक के इस ओवर की वीडियो क्लिप (Video Clip) सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर की है। नीचे वीडियो (Watch Video) में आप भी उमरान मलिक की कातिलाना गेंदबाजी की झलक देख सकते हैं।
उमरान मलिक ने दूसरे एकदिवसीय मैच में नजमुल हुसैन शांतो और महमूदुल्लाह के विकेट चटकाए। महमूदुल्लाह (Mahmudullah) 7 चौके की मदद से 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नासुम अहमद (Nasum Ahmed) 11 गेंद में 18 और मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) 83 गेंद में 100 रन बनाकर नाबाद रहे।