Rohit Sharma Ruled Out for Bangladesh ODI Series: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया (Team Inida) की मुश्किलें और बढ़ गई है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद सीरीज के आखिरी मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत तीन भारतीय खिलाड़ी भी अगले वनडे के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं।
टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा, दीपक चाहर (Deepak Chahar) और कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) भी अंतिम वनडे से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा की चोट को देखते हुए लग रहा है कि वो टेस्ट सीरीज (Test Series) से भी बाहर हो सकते हैं।
रोहित शर्मा लौटेंगे मुंबई (Rohit Sharma will return to Mumbai)
मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह विशेषज्ञों से सलाह लेने के लिए स्वदेश लौट रहे हैं। द्रविड़ ने यह भी बताया कि हिटमैन समेत तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। रोहित वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और एक विशेषज्ञ से सलाह लेंगे और देखेंगे कि चोट कैसी है। हम यह कहने की स्थिति में नहीं हैं कि वह टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं।” अगर रोहित की चोट गहरी हुई तो उन्हें नेट्स पर फिर से बल्लेबाजी शुरू करने में तीन से चार हफ्ते लगेंगे।
कैच पकड़ने के दौरान हुए चोटिल (Injuries while taking a catch)
वहीं, रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ”अंगूठे की चोट बड़ी नहीं है। सौभाग्य से फ्रैक्चर नहीं है, इसलिए मैं बल्लेबाजी करने में सक्षम था।” रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी (बल्लेबाजी) के दौरान दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर चोट लगी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज दूसरा ओवर लेकर आए थे। सिराज की चौथी गेंद पर स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन उनके अंगूठे में चोट लग गई और खून बहने लगा। जिसके बाद वो 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।