India vs Bangladesh 3rd ODI Playing 11 Prediction in Hindi: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे 10 दिसंबर को चट्टोग्राम (Chattogram) में खेला जाएगा। बांग्लादेश (Bangladesh) ने भारत को चौंकाते हुए अब तक दोनों मैच जीते हैं। बांग्लादेश 3 मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत श्रेयस अय्यर (82) और कप्तान रोहित शर्मा (28 गेंदों में 51 रन) की जुझारू पारियों के बावजूद बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरा वनडे (ODI) हार गया था।
मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) फिर बांग्लादेशी के लिए तारणहार बने। बांग्लादेश एक समय सिर्फ 69 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था, लेकिन मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह (Mahmudullah) की शतकीय साझेदारी के दम पर वह 271 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। मेहदी हसन मिराज ने शानदार शतक जमाया, जबकि महमूदुल्लाह ने 77 रन की पारी खेली।
भारत आखिरी मैच जीतकर सीरीज 1-2 से समाप्त करने का लक्ष्य रखेगा, जबकि बांग्लादेश रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) का सूपड़ा साफ (क्लीन स्वीप) करने की उम्मीद कर रहा होगा। इन दोनों टीमों के बीच शनिवार (Saturday) को चट्टोग्राम में एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
इशान ने विदेश में 5 वनडे खेले, लेकिन कभी नहीं की ओपनिंग (Ishan Played 5 ODIs Abroad But Never Opened)
रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण इशान किशन को तीसरे वनडे में खेलने का मौका मिल सकता है। इशान किशन शिखर धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो इशान विदेश में टीम इंडिया के लिए पहली बार ओपनिंग करेंगे। इशान किशन ने अब तक 9 में से 5 एकदिवसीय मैच विदेश में खेले हैं, लेकिन किसी में भी उन्हें ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला है।
वाशिंगटन सुंदर गेंद और बल्ले से दिखा सकते हैं कमाल (Washington Sundar Will Be Hoping To Deliver With Bat As Well As Ball)
केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सीरीज में अब तक 87 रन बनाए हैं। केएल राहुल तीसरे वनडे में टीम की कमान भी संभालेंगे। वाशिंगटन सुंदर ने इस सीरीज में अब तक 30 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं। वाशिंगटन सुदंर बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे होंगे।
बांग्लादेश के इबादत हुसैन ने इस सीरीज में अब तक 7 विकेट लिए हैं। इबादत हुसैन फिर गेंद से अहम भूमिका निभा सकते हैं। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने इस सीरीज में अब तक 48 रन बनाए हैं। लिटन दास तीसरे वनडे में अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देने की उम्मीद कर रहे होंगे।
तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। (IND vs BAN Match Probable XI India Tour of Bangladesh 3rd ODI)
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: इशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, उमरान मलिक।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, इबादत हुसैन।