India vs Bangaldesh ODI Series: टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI Series) से पहले बांग्लादेश (Bangladesh) को बड़ा झटका लगा है। कमर दर्द के कारण स्ट्राइक बॉलर तस्किन अहमद (Taskin Ahmed) पहले मैच से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) के यह तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में शानदार प्रदर्शन किया था। फिलहाल शोरफुल इस्लाम (Shoriful Islam) को एकदिवसीय टीम में बैकअप के रूप में शामिल किया गया है।
बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन (BCB chief selector Minhajul Abedin ) ने गुरुवार को क्रिकबज को बताया, ” पीठ दर्द के कारण तस्किन अहमद (Taskin Ahmed) एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। उनके खेलने को लेकर आगे कोई फैसला लेने से पहले हम उनकी रिकवरी देखेंगे। “
तमीम इकबाल भी चोटिल (Tamim Iqbal also Injured)
टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) से पहले बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। तस्किन अहमद (Taskin Ahmed)से पहले 30 नवंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम Sher-e-Bangla National Stadium में वार्म-अप मैच में तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को ग्रोइन इंजरी हो गई।
तमीम इकबाल की चोट पर क्या बोले मिन्हाजुल अबेदीन (Minhajul Abedin on Tamim Iqbal injury )
बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन (BCB chief selector Minhajul Abedin ) ने तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की चोट पर कहा, ” हम तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें ग्रोइन इंजरी है और डॉक्टर ने उनकी उपलब्धता के बारे में निर्णय लेने के लिए उन्हें स्कैन कराने के लिए कहा है।”
टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा (India Tour of Bangladesh)
बांग्लादेश दौर पर टीम इंडिया (India Tour of Bangladesh) को तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। वनडे रविवार 4 दिसंबर 2022, 7 दिसंबर 2022 और 8 दिसंबर 2022 को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज 14-18 दिसंबर 2022 और दूसरा टेस्ट 22-26 दिसंबर 2022 के बीच खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) समेत प्रमुख खिलाड़ी सीरीज में खेलते दिखाई देंगे।