Mohammed Shami is likely to miss Test Series: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का बाहर होना तय माना जा रहा है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है। भारतीय टीम (TeamIndia) के मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) दाएं कंधे में खिंचाव से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। टेस्ट से पहले वनडे सीरीज से भी उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ा था। पिछले वनडे में दीपक चाहर और रोहित शर्मा भी चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए है।
पूरी तरह से फिट नहीं हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami is not fully fit)
शमी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं और वहां से ऐसा रिपोर्ट आया है जो अच्छा नहीं है। एनसीए में लगातार उनका रिहैब चल रहा है। फिलहाल उनकी वापसी को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। बांग्लादेश में अभी तक भारतीय टीम संघर्ष करते नजर आ रही है। ऐसे में मोहम्मद शमी का ठीक नहीं होना, भारत के बड़ा झटका है। शमी ने 60 मैचों में 216 विकेट चटका चुके है। ऐसे में भारतीय टीम को शमी की कमी बहुत खलेगी।
शमी की जगह मुकेश कुमार या उमरान मलिक को मिल सकता है मौका (Mukesh Kumar or Umran Malik may get a chance in place of Shami)
रोहित की चोट अगर ठीक नहीं होती है तो उनके जगह केएल राहुल टेस्ट में कप्तानी करते दिख सकते हैं। वह इस दौरे के लिए उपकप्तान बनाए गए थे। वहीं, चोटिल मोहम्मद शमी का भी टेस्ट सीरीज से बाहर होना अब तय ही हो गया है। उनकी जगह बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार या उमरान मलिक में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है। मुकेश पिछले कुछ समय से भारत-ए टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India for Test series against Bangladesh0
रोहित शर्मा (चोटिल), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी (चोटिल), मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम (Bangladesh team for first test)
महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हसन शांटो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तास्किन अहमद, सैयद खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, जाकिर हसन, रेजाऊर रहमान राजा और अनामुल हक बिजॉय।