India vs Bangladesh 3rd ODI Match: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 3 मैच की एकदिवसीय (One Day International) सीरीज (Series) के आखिरी मैच के लिए स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 9 दिसंबर 2022 को इसका ऐलान किया।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) 11 अक्टूबर 2022 के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं। कुलदीप (Kuldeep) ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिल्ली में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेला था। उस एकदिवसीय मैच में कुलदीप ने 4 विकेट लिए थे। कुलदीप विदेश में 4 महीने बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं। कुलदीप (Kuldeep) ने 22 अगस्त 2022 को हरारे में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था। उस मैच में कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए थे।
सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 10 दिसंबर 2022 को चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण (Fielding) के दौरान दूसरे ओवर में अंगूठे (Thumb) में चोट लग गई थी।
रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज में खेलने पर बाद में होगा फैसला (Decision Will Be Taken Later On Rohit Sharma Playing In Test Series)
बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम (Medical Team) ने उनकी जांच की और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल (Local Hospital) में उनका स्कैन किया गया। रोहित शर्मा अब विशेषज्ञ परामर्श के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर बाद में फैसला लिया जाएगा। टेस्ट सीरीज (India vs Bangladesh, Test Series) 14 से 26 दिसंबर के बीच खेली जानी है।
दीपक चाहर और कुलदीप सेन एनसीए में करेंगे रिहैब (Deepak Chahar And Kuldeep Sen Will Rehab In NCA)
बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने पहले वनडे के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत की थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम (Medical Team) ने उनकी जांच की। इसके बाद कुलदीप सेन को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से आराम की सलाह दी गई। जांच में पता चला कि कुलदीप सेन को स्ट्रेस इंजरी (Stress Injury) है।
कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। दूसरे वनडे के दौरान कुलदीप के साथी तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बाईं हैमस्ट्रिंग खिंच गई थी। दीपक चाहर भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। कुलदीप सेन और दीपक चाहर दोनों अब अपनी चोटों के आगे के मैनेजमेंट के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) को रिपोर्ट करेंगे।
BCCI की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति के मुताबिक तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है।
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।