Chattogram Weather Forecast for India vs Bangladesh 3rd ODI: भारत (India) शनिवार को तीसरे एकदिवसीय (One Day) अंतरराष्ट्रीय (International) मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ उतरेगा। टीम इंडिया (Team India) दूसरा मैच गंवाकर वनडे सीरीज पहले ही हार चुकी है। दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई थी। वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। दीपक चाहर (Deepak Chahar) और कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन (Team Management) को एक मजबूत प्लेइंग इलेवन (Playing 11) चुनने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इशान किशन (Ishan Kishan) को रोहित शर्मा की जगह लेने की उम्मीद है। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) दीपक चाहर की जगह ले सकते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) शुरुआती दो मैचों में बल्ले से जूझते रहे हैं। टेस्ट सीरीज (Test Series) शुरू होने से पहले वह कुछ रन अपने खाते में जोड़ने के लिए बेताब होंगे। इस बीच, बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Liton Das) के पास भारतीय टीम के खिलाफ ऐतिहासिक क्लीन स्वीप करने का एक सही मौका है। जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में इतिहास रचने की कोशिश में मेजबान टीम हरसंभव प्रयास कोशिश करेगी।
बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार होगी जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच (Zahoor Ahmed Chaudhary pitch will be helpful for both batsmen and bowlers)
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल है। इस पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ही फायदा उठा सकते हैं। बीच के ओवरों में स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 230 रन है।
चट्टोग्राम में 10 दिसंबर 2022 को 5% बारिश होने की संभावना (In Chattogram 5% Chances of Rain on December 10, 2022)
चट्टोग्राम में शनिवार को मौसम साफ रहने और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हवाएं 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर से चलेंगी। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की सिर्फ 5% संभावना होगी। भारत ने इस मैदान पर इससे पहले 15 मई 2007 को एकदिवसीय मैच खेला था। हालांकि, खराब मौसम के कारण वह मुकाबला रद्द कर दिया गया था।
मोहम्मद सिराज तीसरे एकदिवसीय मैच में दिखा पाएंगे कमाल? (Will Mohammed Siraj be able to show amazing in the third ODI?)
- बांग्लादेश ने घर में पिछली 14 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में से 13 जीती हैं। अक्टूबर 2016 में मेजबान टीम को 2-1 से हराकर इंग्लैंड यहां सीरीज जीतने वाली आखिरी मेहमान टीम थी।
- 2022 में एकदिवसीय मैचों में मेहदी हसन मिराज का बल्ले से औसत 81.75 और गेंद के साथ 26.13 है। जिस क्रिकेटर ने इस साल कम से कम 100 रन बनाए और दस विकेट लिए हों, उनमें 55.61 का यह औसत अंतर कैमरुन ग्रीन के 40.43 और गेरहार्ड इरास्मस के 28.56 के मुकाबले किसी भी ऑलराउंडर का सर्वश्रेष्ठ है।
- मोहम्मद सिराज पूर्ण-सदस्यता प्राप्त टीमों के बॉलर्स में 2022 में एकदिवसीय मैचों के पहले दस ओवरों में सबसे अधिक विकेट (16.26 के औसत से 15 विकेट) लेने वाले गेंदबाज हैं। सिराज के बाद ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी (दोनों 10-10) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।