India vs Bangladesh, 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 4 दिसंबर 2022 की शाम बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच (One Day International Match) गंवा दिया। बहुत से ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) ने जहां केएल राहुल (KL Rahul) को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की हार का जिम्मेदार ठहराया। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) पर पाकिस्तान (Pakistan) के पत्रकारों ने निशाना साधा।
दरअसल, भारत की हार के बाद इरफान पठान ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा, हम यह मैच कैसे हार गए? इरफान ने अपने ट्वीट को #INDvsBangladesh पर टैग भी किया। इरफान के ट्वीट पर पाकिस्तान के कई पत्रकारों (Journalists) ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। हालांकि, भारतीय फैंस (Indian Cricket Fans) ने उनको करारे जवाब भी दिए।
पाकिस्तान के एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के एंकर अर्सलान नसीर ने इरफान पठान को जवाब में लिखा, ‘शान से…।’ एक अन्य पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान (Farid Khan) ने लिखा, ‘इरफान भाई, रविवार प्लान के मुताबिक नहीं गया :/’ फरीद को जवाब देते हुए @vikas_kushwaha_ ने लिखा, ‘हां, क्योंकि हम नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर नहीं खेल रहे थे।’ विकास ने इसके बाद हंसने वाली कई इमोजी भी पोस्ट कीं।
पाकिस्तान के ही मंसूर अहमद कुरैशी (Mansoor Ahmed Qureshi) ने इरफान पठान पर तंज कसते हुए लिखा, ‘पडोसियों संडे (रविवार) केसा रहा???’ पाकिस्तान के इकोनॉमिक्स जर्नलिस्ट शकील अहमद (Shakeel Ahmed) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत बहुत ही ‘अपमानजनक’ तरीके से मैच हार गया इरफान पठान भाई।’
@omair78 ने लिखा, ‘गलत चयन। बदतर कप्तानी। सबसे खराब गेंदबाजी। साथ ही 2007 में जाकर फंस गए!’ बांग्लादेश ने भारत को 2007 में हुए आईसीसी विश्व कप में ग्रुप स्टेज के मैच में 9 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया था। तब भारतीय टीम 49.3 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी। बांग्लादेश ने 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
@AasReports ने लिखा, ‘ग्रिप लूज की, ऑस्ट्रेलिया मैच पकड़ कर रखता है। बल्लेबाजों को तब दोष नही दिया जा सकता जब आखिरी विकेट को 50 रन बनाने हों! यह तो गेंदबाजों का नाकारापन है। एक ही ‘गेंद’ कमाल की फेंकनी थी। एक यॉर्कर नही फेंकी! सिराज के बाद लगा बॉलर है ही नही!’
यह पहली बार नहीं है जब इरफान पठान के ट्वीट पर पाकिस्तानी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इससे पहले 7 नवंबर 2022 को भी इरफान पठान को पाकिस्तानियों ने ट्विटर पर ट्रोल किया था। तब इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘पड़ोसियों के ट्विटर अकाउंट सिर्फ SUNDAY के नाम पर जिंदा हैं। मुझे यह बात बहुत अच्छी लगी।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।