भारत (India) की बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (One Day International) सीरीज में हार के बाद पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (AAKASH CHOPRA) ने सभी खिलाड़ियों से 50 ओवर फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय खिलाड़ियों को 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup 2023) को ध्यान में रखते हुए वनडे के बजाय आगामी टी20 सीरीज (T20 Series) या इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के दौरान ब्रेक लेने की सलाह दी है।
बांग्लादेश (Bangladesh) में एकदिवसीय सीरीज (ODI SERIES) में भारत ने यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने जून 2015 में 1-2 से वनडे सीरीज गंवाई थी। इस बीच, आकाश चोपड़ा ने उल्लेख किया कि अगर भारतीय खिलाड़ी लगातार एकदिवसीय क्रिकेट (ODI Cricket) खेलकर एक इकाई (Unit) के रूप में अच्छा प्रदर्शन (Performance) नहीं करते हैं तो यह अगले साल के आयोजन में उनकी संभावनाओं को बाधित कर सकता है।
बहुत ज्यादा आराम हो रहा है: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर कहा, ‘पहली बात जो मैं समझता हूं वह यह है कि बहुत ज्यादा आराम हो रहा है। पिछले एक से डेढ़ साल में कई खिलाड़ियों ने कई बार काफी रेस्ट लिया है। अगर आप आराम चाहते हैं तो आईपीएल या टी20 क्रिकेट के दौरान लें, लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में नहीं क्योंकि अगला साल विश्व कप का है।’
ऑस्ट्रेलिया भुगत चुका है बहुत ज्यादा छुट्टी लेने का खामियाजा: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘यदि आप लगातार एक साथ क्रिकेट नहीं खेलते हैं, तो क्या आप ठीक से तैयारी कर पा रहे हैं? यह केवल हमारे साथ नहीं है, यह सभी के साथ होता है। यदि आप ऑस्ट्रेलिया को देखते हैं, तो उन्होंने कहा कि विश्वकप से पहले बहुत थकाऊ शेड्यूल था, इसलिए वे पूरी ताकत के साथ नहीं खेल पाए। वे सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाए।’
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने यह भी कहा, ‘अब 50 ओवर का विश्व कप आ रहा है, आपके पास आईपीएल (IPL) तक 10 एकदिवसीय मैच हैं। भारत की ए टीम (सर्वश्रेष्ठ टीम) वे सभी एकदिवसीय मैच खेलने चाहिए। हर कोई जो फिट (Fit) और उपलब्ध (Available) है, उसे खेलना चाहिए। यदि हम 2023 विश्व कप को लेकर गंभीर हैं, तो जहां भी एकदिवसीय क्रिकेट हो रहा है वहां पूरी टीम खेले, एक मैच को मिस नहीं करें।’