ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की दूसरे वनडे मैच में हालत खराब कर दी थी। आलम ये था कि भारतीय बल्लेबाज आ रहे थे और विकेट गिफ्ट करके जा रहे थे। भारतीय टीम की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि स्टार्क का उनके पास कोई जवाब नहीं है। इस मैच में स्टार्क ने पांच भारतीय स्टार बल्लेबाजों को आउट करके इस टीम का बुरा हाल कर दिया था और पूरी टीम सिर्फ 117 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
यही नहीं स्टार्क ने पहले वनडे मैच में भी चार भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया था। सिर्फ स्टार्क ही नहीं इससे पहले भी भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मो. आमिर, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों पर संघर्ष करते हुए देखे गए हैं।
भारतीय बल्लेबाज आखिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ क्यों संघर्ष करते हैं इसके बारे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बताया। वसीम अकरम ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए स्टार्क को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए बधाई दी और कहा कि जब बाएं हाथ का तेज गेंदबाज दाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी करता है तो उसके लिए ये बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने उम्मीद जताई कि भारतीय बल्लेबाज मिचेल स्टार्क का कोई ना कोई तोड़ निकाल लेंगे और तीसरे मैच में वापसी करेंगे।
वसीम अकरम ने कहा कि भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे ग्रेट खिलाड़ी हैं। बात सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों की नहीं बल्कि अन्य बल्लेबाज भी एंगल और गेंद के स्विंग होने की वजह से बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं।
दूसरे वनडे के बारे में वसीम अकरम ने कहा कि मुझे लगा जैसे ये मैच भारत में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। खेल से पहले बारिश हुई थी और मैदान हरा-भरा था। वैसे इस पिच को बेहतरीन बनाए रखने के लिए मैं पूरा श्रेय आयोजकों को देना चाहूंगा।
वसीम अकरम ने कहा कि ये ठीक है कि दूसरा वनडे मैच जल्दी खत्म हो गया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला और अब सीरीज बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। दूसरे मैच में गेंद साफी सीम कर रही थी, लेकिन भारतीय टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उन्हें पता है कि कैसे तालमेल बिठाना है।
अकरम ने कहा कि कभी-कभी दिन गेंदबाजों का होता है। स्टार्क को बधाई की उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और वो दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं और ये उनका दिन था। भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच अब चेन्नई में 22 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।