चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने के बाद अब भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार है। भारत और कंगारू टीम के बीच इस वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी और पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेलेंगे और उनकी जगह टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे। हार्दिक पांड्या पर रोहित शर्मा की सफलता को आगे बढ़ाने का दवाब होगा साथ ही वनडे में वो किस तरह की कप्तानी करते हैं इस पर भी सबकी नजर टिकी रहने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम बेशक टेस्ट सीरीज गंवा बैठी है, लेकिन अब भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि इस टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में हैं जो दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में से एक माने जाते हैं। टीम इंडिया को इस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन बेहद सावधानी के साथ करने की जरूरत है, लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने पहले वनडे मैच के लिए अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।
वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा की जगह टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल किया है। उनकी टीम में भारतीय पारी के ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन होंगे। वहीं तीसरे नंबर के लिए उन्होंने विराट कोहली को टीम में रखा जबकि चौथे नंबर पर उन्होंने सू्र्यकुमार यादव को जगह दी। पांचवें नंबर पर उन्होंने केएल राहुल का चयन किया जो इस वक्त अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। वहीं श्रेयस अय्यर भी चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं तो शायद केएल के चयन के पीछे ये भी एक बड़ी वजह हो सकती है।
वसीम जाफर की टीम में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम के ऑलराउंडर व कप्तान हार्दिक पांड्या उतरेंगे तो सातवें नंबर के लिए उन्होंने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में रखा है। इंजरी से वापसी के बाद जडेजा का ये पहला वनडे सीरीज होगा जबकि इसके बाद यानी आठवें स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को रखा है। इस टीम में तीन ऑलराउंडर हैं जिसकी वजह से टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। जाफर ने अपनी टीम में बतौर विशुद्ध स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया है जबकि मो. शमी और मो. सिराज के रूप में टीम में दो तेज गेंदबाज हैं।
पहले वनडे के लिए वसीम जाफर की फेवरेट प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज।