इंतजार की वो घड़ी भी समाप्त हो गई जब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 1205 दिनों के बाद आखिरकार शतक लगा ही दिया। विराट कोहली के इस शतक का इंतजार दुनियाभर में मौजूद उनके तमाम क्रिकेट फैंस कर रहे थे। कोहली ने अहमदाबाद के खिलाफ खेली अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए और वो भारतीय धरती पर अब सबसे तेज 11,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
भारतीय धरती पर विराट कोहली ने लगाया 14वां टेस्ट शतक
विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में शतक लगाया जो भारतीय धरती पर उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 14वां शतक साबित हुआ। ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 28वां शतक भी था। भारतीय धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं जिनके नाम पर 22 शतक दर्ज है जबकि 16 शतक के साथ सुनील गावस्कर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 15 शतक भारतीय धरती पर लगाए थे जबकि विराट कोहली अब चौथे स्थान पर आ गए हैं।
भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 4 भारतीय बल्लेबाज
22 शतक – सचिन तेंदुलकर
16 शतक – सुनील गावस्कर
15 शतक – राहुल द्रविड़
14 शतक – विराट कोहली</p>
कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अहमदाबाद में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 75वां शतक लगाया। कोहली ने अपना ये शतक 552 पारियों में पूरा किया और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 75वां शतक 566 पारियों में लगाया था। आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (100 शतक) सचिन के नाम पर दर्ज है और उसके बाद दूसरे नंबर (75 शतक) पर विराट कोहली हैं।
75वां शतक पूरा करने के लिए ली गई पारी
552 पारी – विराट कोहली
566 पारी – सचिन तेंदुलकर