भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाया और साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में ये उनका पहला अर्धशतक रहा। विराट कोहली के लिए ये टेस्ट मैच खास है क्योंकि घरेलू धरती पर ये उनका 50वां टेस्ट मैच है। अपने इस टेस्ट मैच को वो पूरी तरह से यादगार बनाने के मूड में दिख रहे हैं और चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने जिस कंट्रोल के साथ बल्लेबाजी की उससे तो यही लग रहा है कि वो खेल के तीसरे दिन कुछ खास कर सकते हैं। विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 128 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली।
कोहली ने अपने घर में पूरे किए 4000 टेस्ट रन
विराट कोहली अपने घर में 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और उन्होंने इस मैच में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया। वो भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। यही नहीं भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पांचवें नंबर पर हैं। भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम पर 7216 रन दर्ज हैं जबकि दूसरे नंबर पर 5598 रन के साथ राहुल द्रविड़ मौजूद हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 5067 रन बनाए थे।
भारत में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज-
सचिन तेंदुलकर- 94 मैच- 7216 रन
राहुल द्रविड़- 70 मैच- 5598 रन
सुनील गावस्कर- 65 मैच- 5067 रन
वीरेंद्र सहवाग- 52 मैच- 4656 रन
विराट कोहली- 50 मैच- 4001 रन
घर में विराट कोहली का टेस्ट औसत सबसे बेस्ट
टेस्ट क्रिकेट में भारत में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो कम से कम 4000 रन बनाने वालों में उनका औसत सबसे बेहतरीन है। कोहली ने भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक 58.98 की औसत से रन बनाए हैं और वो पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग 54.13 की औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिनका औसत 52.67 का है।
भारतीय धरती पर सबसे बेस्ट टेस्ट औसत (कम से कम 4000 रन)
58.98 – विराट कोहली<br>54.13 – वीरेंद्र सहवाग
52.67 – सचिन तेंदुलकर
51.35 – राहुल द्रविड़
50.16 – सुनील गावस्कर