IND vs AUS, 4TH TEST MATCH RECORDS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा ने इतिहास रचा। उस्मान ख्वाजा ने विदेशी धरती पर अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया। यही नहीं, उस्मान ख्वाजा ने वह कर दिखाया जो रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए।
उस्मान ख्वाजा एशिया में एक से ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। उस्मान ख्वाजा से पहले यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर और ग्राहम नील यलोप (Graham Neil Yallop) ने अपने नाम की थी।
उस्मान ख्वाजा ने सिर्फ एक साल के भीतर यह कर दिखाया है। उस्मान ख्वाजा ने अहमदाबाद टेस्ट में 150 से ज्यादा रन बनाए। इससे पहले उस्मान ख्वाजा ने 13 मार्च 2022 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 160 रन बनाए थे।
ग्राहम नील यलोप ने अक्टूबर 1979 में कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारत के खिलाफ टेस्ट मचै की पहली पारी में 167 और मार्च 1980 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 172 रन बनाए थे।
एलन बॉर्डर ने सितंबर 1979 में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 162 और मार्च 1980 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 150 रन बनाए थे।
एक जनवरी 2022 से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं उस्मान ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा एक जनवरी 2022 से अब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उस्मान ख्वाजा के 16 टेस्ट की 28 पारियों में 72+ के औसत से 1600 से ज्यादा रन हो गए हैं। उस्मान ख्वाजा के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का नंबर आता है। जो रूट ने एक जनवरी 2022 से अब तक 17 टेस्ट की 31 पारियों में 52.48 के औसत से 1417 रन बनाए हैं।
उस्मान ख्वाजा के चार टेस्ट मैच की इस सीरीज में 300 से ज्यादा रन हो चुके हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं। उनके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नंबर आता है। रोहित शर्मा ने अब तक 207 रन बनाए हैं।