Virat Kohli Century drought in Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की निगाहें टेस्ट क्रिकेट में शतक के सूखे को खत्म करने पर होगी। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान को क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 3 साल से ज्यादा समय से शतक का इंतजार है।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा था। इसके बाद से वह 20 टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन शतक नहीं लगा है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। 20 टेस्ट में 48 के औसत से उन्होंने 1682 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक जड़े हैं। अगर वह 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 शतक लगाते हैं तो दिग्गज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) से आगे निकल जाएंगे।
शानदार फॉर्म में विराट कोहली
साल 2019 के बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी संघर्ष किया। उनकी फॉर्म काफी खराब हो गई थी, लेकिन अब वह पुराने रंग में दिखने लगे हैं। साल 2023 की शुरुआत उन्होंने वनडे क्रिकेट में शतक पर शतक लगाकर की। वह 6 मैच की 6 पारियों में 67.60 की औसत से 338 रन बना चुके हैं। ऐसे में उम्मीद होगी कि उनका बल्ला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में भी रन उगलेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने 20 मैच में 48.05 के औसत से 1682 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक शामिल है। वह भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें नंबर पर हैं। उनसे ऊपर पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हैं। उन्होंने 22 मैच में 41.38 के औसत से 1738 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं। उन्होंने 34 मैच में 56.24 के औसत से 3262 रन बनाए हैं।
डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड पर निगाहें
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) में विराट कोहली (Virat Kohli) की निगाहें डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) से आगे निकलने पर होगी। डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के 52 टेस्ट में 29 शतक हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) के 104 टेस्ट में 27 शतक हैं। अगर वह 3 और शतक जड़ देते हैं तो दिग्गज कंगारू क्रिकेटर से आगे निकल जाएंगे।