scorecardresearch

IND vs AUS: गेंदबाज बदला, बैटिंग पोजिशन बदली; नहीं बदली सूर्यकुमार यादव की किस्मत

टी20 क्रिकेट के नंबर 1 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव पहले दो मैच में नंबर 4 पर गोल्डेन डक हुए तो तीसरे वनडे में उनके बैटिंग पोजिशन में बदलाव हुआ। वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए।

IND vs AUS| Suryakumar Yadav| Suryakumar Yadav golden ducks
सूर्यकुमार यादव को एश्टन एगर ने गोल्डेन डक पर पवेलियन भेजा। (फोटो – आईसीसी)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को सूर्यकुमार यादव भुलाना चाहेंगे। वह तीनों ही मैच में गोल्डेन डक हुए। मुंबई और विशाखापत्तनम के बाद चेन्नई में भी वह पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। टी20 क्रिकेट के नंबर 1 खिलाड़ी पहले दो मैच में नंबर 4 पर गोल्डेन डक हुआ तो तीसरे वनडे में उनके बैटिंग पोजिशन में बदलाव हुआ। वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए। इस बार उनके क्रीज पर उतरने के बाद गेंदबाज भी मिचेल जॉनसन नहीं थे, लेकिन वह फिर भी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। एश्टन एगर को उनका विकेट मिला।

सूर्यकुमार यादव तीनों में मैच में कैसे हुए आउट

पहले वनडे में सूर्यकुमार यादव क्रीज पर विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपनी तेज इनस्विंगिंग गेंद से एलबीडब्ल्यू कर दिया था। अगले मैच में वह रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे। मिचेल स्टार्क उन्हें ठीक उसी अंदाज में आउट किया। इसके बाद श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में उन्हें नंबर 4 पर खिलाने को लेकर खूब सवाल हुए। चेन्नई में निर्णायक वनडे से पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उनका बचाव किया।

सूर्यकुमार यादव के आने तक अच्छी स्थिति में थी टीम इंडिया

चेन्नई वनडे में सूर्यकुमार यादव को नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। टीम इंडिया तब अच्छी स्थिति में थी। विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए तब टीम का स्कोर 35.1 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन था। जीत के लिए 89 गेंद पर 85 रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या 28 रन बनाकर खेल रहे थे। सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए और एगर की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि, एगर की भी हैट्रिक नहीं हुई। पिछले दो मैच में मिचेल स्टार्क हैट्रिक से चूके थे।

सूर्यकुमार यादव के आउट होते ही टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई

सूर्यकुमार यादव के आउट होते ही टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई। टीम मैच आसानी से जीत रही थी। दो गेंद के अंदर ही लगने लगा कि मुकाबला किसी भी तरफ झुक सकता है। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा हार्दिक पांड्या का साथ देने आए। अक्षर पटेल को ऊपर बल्लेबाजी करने भेजा गया था। वह रन आउट हुए। कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ही बल्लेबाजी के लिए बचे।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 21:11 IST
अपडेट