Indian Cricket Team For Australia And New Zealand Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) का चयन किया है। यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी संस्करण (Last Season) भी होगा, जिसमें 4 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। चयन समिति (Selection Committee) ने इसके अलावा न्यूजीलैंड (New Zealand) के आगामी भारत दौरे के लिए भी टीम इंडिया का चयन किया है, जिसमें तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैच शामिल हैं।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और इशान किशन (Ishan Kishan) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले दो टेस्ट (Test Match) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में चुना गया है। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का टीम में शामिल होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की भी टी20 टीम में 18 महीने बाद वापसी हुई है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की टी20 टीम में चुना गया है। पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। पृथ्वी शॉ ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी मैच में असम के खिलाफ 379 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकटेकीपरॉ), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट मैच: नागपुर में 9 से 13 फरवरी 2023 तक
दूसरा टेस्ट मैच: दिल्ली में 17 से 21 फरवरी 2023 तक
तीसरा टेस्ट मैच: धर्मशाला में 01 से 05 मार्च 2023 तक
चौथा टेस्ट मैच: अहमदाबाद में 09 से 13 मार्च 2023 तक
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम
पहला वनडे इंटरनेशनल: बुधवार 18 जनवरी हैदराबाद
दूसरा वनडे इंटरनेशनल: शनिवार 21 जनवरी 2023 रायपुर
तीसरा वनडे इंटरनेशनल: मंगलवार 24 जनवरी 2023 इंदौर
पहला टी20 इंटरनेशनल: शुक्रवार 27 जनवरी 2023 रांची
दूसरा टी20 इंटरनेशनल: रविवार 29 जनवरी 2023 लखनऊ
तीसरा टी20 इंटरनेशनल: बुधवार 01 फरवरी 2023 अहमदाबाद